15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूल्हे की स्माइल डिजाइनिंग सर्जरी के दौरान मौत, जानिए क्या है ये ट्रीटमेंट

Smile designing surgery : हैदराबाद में शादी से पहले एक दूल्हे की स्माइल डिजाइनिंग (Smile designing) प्रक्रिया के दौरान कथित तौर पर एनेस्थीसिया के ओवरडोज से मौत हो गई। 28 साल के लक्ष्मीनारायण नाम के इस शख्स ने मुस्कुराहट (Smile) को और खूबसूरत बनाने के लिए इस ट्रीटमेंट का सहारा लिया था, लेकिन ऑपरेशन के दौरान उनकी मौत हो गई।

3 min read
Google source verification
smile-designing-procedure.jpg

Smile designing surgery : हैदराबाद में शादी से पहले एक दूल्हे की स्माइल डिजाइनिंग (Smile designing) प्रक्रिया के दौरान कथित तौर पर एनेस्थीसिया के ओवरडोज से मौत हो गई। 28 साल के लक्ष्मीनारायण नाम के इस शख्स ने मुस्कुराहट को और खूबसूरत बनाने के लिए इस ट्रीटमेंट का सहारा लिया था, लेकिन ऑपरेशन के दौरान उनकी मौत हो गई।   तो आखिर क्या है ये स्माइल डिजाइनिंग ट्रीटमेंट? What is this smile designing treatment?   यह कॉस्मेटिक डेंटिस्ट्री का एक हिस्सा है, जिसे स्माइल मेकओवर (Smile makeover) भी कहते हैं। इसमें दांतों (Teeth) को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए कई तरह के इलाज किए जाते हैं।

smile-designing.jpg

  क्या होता है स्माइल डिजाइनिंग में? What happens in smile designing?   - इसमें चेहरे और दांतों दोनों का मिलकर आकलन किया जाता है।- इलाज में कई तरह की प्रक्रियाएं शामिल हो सकती हैं, जैसे दांतों के लिबास (veneers), प्रत्यारोपण (implants), दांतों को सफेद करना, बांधना (bonding), मसूड़ों को आकार देना और फिलिंग्स करना।- इलाज से पहले कॉस्मेटिक डेंटिस्ट से सलाह ली जाती है।- मरीज की जरूरतों और इच्छाओं को ध्यान में रखते हुए इलाज का प्लान बनाया जाता है।जरूरत के हिसाब से ब्रेसेस या क्लियर अलाइनर जैसे ऑर्थोडॉन्टिक इलाज भी किए जा सकते हैं।

smile-designing-treatment.jpg

  कैसे होता है स्माइल डिजाइनिंग ट्रीटमेंट? How is smile designing treatment done?   सबसे पहले कॉस्मेटिक डेंटिस्ट से बातचीत होती है। आपकी इच्छाओं और दांतों की जांच के बाद वो इलाज का प्लान बनाते हैं। इसमें कई चीजें शामिल हो सकती हैं जैसे: दांतों का सफेद करना: दाग हटाने के लिए।वेनियर्स: दांतों के सामने पतली परत चिपकाना।क्राउन्स: टूटे या कमजोर दांतों को मजबूती देना।बॉन्डिंग: छोटे छेद या दाग भरना।मसूड़ों को सही आकार देना: बेहतर मुस्कान के लिए।ब्रेसेस या इनविसलाइन: टेढ़े दांतों को सीधा करना।

smile-designing-procedure.jpg

  स्माइल डिजाइनिंग साइड इफेक्ट्स Smile Designing Side Effects   इस सर्जरी के कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जैसे दांतों में संवेदनशीलता और मसूड़ों में जलन।इस घटना में दूल्हे की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है और जांच जारी है।