Pre-Bridal Skincare: Step 1. त्वचा को हमेशा साफ रखें
स्किन को साफ रखना सबसे पहला कदम (Always Keep Skin Clean) है और यह हर दुल्हन के लिए बेहद जरूरी होता है। शादी से पहले आपको अपनी स्किन की देखभाल और अधिक ध्यान से करनी चाहिए। त्वचा को हेल्दी और ब्राइट बनाने के लिए सीटीएम रूटीन यानी क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग का पालन करें। यह तीन स्टेप्स आपकी स्किन को साफ और निखरा हुआ रखेंगे, जिससे आपकी त्वचा पर किसी तरह का गंदगी या तेल जमा नहीं होगा और आपकी स्किन पूरी तरह से क्लियर नजर आएगी।Step 2. होममेड फेसपैक का उपयोग करें
यह भी पढ़ें: ऑयली स्किन के लिए बेस्ट हैं कद्दू के ये होममेड फेस मास्क, ग्रेसी और सॉफ्ट हो जाएगी आपकी त्वचा
Step 3. फेस मास्क लगाना न भूलें
Step 4. सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें
यह भी पढ़ें: श्वेता तिवारी जैसी निखरी और ग्लोइंग स्किन के लिए ट्राई करें रागी फेस पैक