घर पर ही बना सकते हैं परफेक्ट आईब्रो
आमतौर पर लड़कियां घर पर अपनी आईब्रो को सही शेप के अनुसार नही बना सकती। लेकिन अगर कभी अचानक जरूरत पड़ जाए तो आप पार्लर के बजाय घर पर भी अपनी आईब्रो को मनचाहा शेप देकर बना सकते है। सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट संध्या शेखर के ये टिप्स आपकी काफी मदद करेंगे।
मेकअप किट में जरूर रखें ये चीजें
आईब्रो को परफेक्ट शेप देने और घना दिखाने के लिए ये चीजें रखें अपने पास
1. प्लकर
2. बेबी टूथ ब्रश
3. आईब्रो पेंसिल
4. छोटा शीशा
अगर आप आईब्रो का आकार सही रूप से पाना चाहती है तो इसके लिए आप तो बेबी टूथ ब्रश से पहले अपनी आईब्रो को ऊपर की तरफ ब्रश करें। फिर नाक की राइट पोर पर पेंसिल को सीधा रखते हुए पेंसिल के पॉइंट से एक निशान बनाएं। नाक की सीध में पेंसिल को आईब्रो तक लेकर जाएं और जहां से नाक की कॉन्टूर लाइन शुरू होती है, वहीं डॉट्स से निशान लगाएं। आपकी आईब्रो यहीं से शुरू होगी।
अब आपको आईब्रो की लेंथ भी डिसाइड करनी है तो उसी पेंसिल को नाक से डायगनल शेप में रखें और जहां भी इसकी टिप आ रही हो, और जहां आईब्रो खत्म होती है वहां डॉट्स से निशान लगाएं
आईब्रो की प्लकिंग करने का तरीका
संध्या शेखर के आईब्रो हैक के अनुसार, आईब्रो को हमेशा नाक के ठीक ऊपर से प्लक करना चाहिए यानी माथे के बीचोंबीच से प्लक करना है। कभी भी कोने से प्लकिंग शुरू न करें। हमेशा उसी जगह तक बाल निकालें, जहां तक आपने निशान लगाया है। शुरू में बहुत ज्यादा बाल न निकालें।
आईब्रो के लंबे बाल कैसे निकालें
आईब्रो के सामने लंबे बाल आ जाते है उन्हें पहले सेट कर लें फिर कैंची से काट लें। कैंची से बाल काटते वक्त इसका ध्यान रखे कि सीधे काटने के बजाय डायगनल काटें और थोड़े-थोड़े हिस्से में काटें। अगर आप जल्दबाजी में या बिना मार्किंग के बाल काटेंगे तो आईब्रो का शेप बिगड़ सकता है।