Date Night Outfit Ideas: डेट नाइट पर कैसे दिखें रोमांटिक, नेशनल क्रश शारवरी से ले सकते हैं आउटफिट आईडिया
Date Night Outfit Ideas- अपने पार्टनर या फिर दोस्तों के साथ डेट नाईट पर अपने आउटफिट स्टाइल से जलवा बिखेरना चाहती हैं, तो बॉलीवुड एक्ट्रेस शारवरी के इन टिप्स को जरूर फॉलो करें।
Date Night Outfit Ideas: बॉलीवुड एक्ट्रेस शारवरी अपने ग्लैमरस yet नैचुरल मेकअप लुक के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने वोग इंडिया के साथ बातचीत में अपने फेवरेट डेट नाइट मेकअप लुक और ब्यूटी टिप्स साझा की है। उनके मेकअप का सिद्धांत है – “कम ही ज्यादा है”। उन्होंने कहां कि, ग्लैमरस लुक को पाने के लिए केवल सही तकनीक और प्रोडक्ट्स का चुनाव करना जरूरी है। शारवरी का लुक रोमांटिक पिंक टोन, नैचुरल ग्लो और सॉफ्ट फिनिश का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। अगर आप अपनी डेट नाइट के लिए एक सॉफ्ट और ग्लैमरस लुक अपनाना चाहती हैं, तो शारवरी वाघ का ओस जैसा चमकदार अंदाज आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकती हैं। डेट नाइट पर ग्लैमरस और फ्रेश दिखना चाहती हैं, तो उनकी इन आसान टिप्स को जरूर ट्राई करें।
1. मेकअप से पहले स्किन हाइड्रेटेड
शारवरी (National Crush Sharvari Wagh)की सबसे पहली टिप है, स्किन को हाइड्रेटेड रहना। जब आपकी त्वचा हाइड्रेटेड होती है, तो मेकअप न केवल अच्छा लगता है, बल्कि वह लंबे समय तक भी टिकता है। यही वजह है, कि शारवरी अपने मेकअप रूटीन की शुरुआत हमेशा एक अच्छे मॉइश्चराइजर से करती हैं। आप भी अपनी स्किन को हाइड्रेटेड रखें, इससे न केवल आपके मेकअप की फिनिश बेहतरीन होगी, बल्कि आपका चेहरा ग्लोइंग और फ्रेश भी नजर आएगा।
2. अंडर-आई डार्क सर्कल छुपाने का आसान ट्रिक
अगर आप भी अंडर-आई डार्क सर्कल्स से परेशान हैं, तो शारवरी की यह ट्रिक जरूर अपनाएं। वह हल्के ऑरेंज करेक्टर का इस्तेमाल करती हैं, जिससे डार्क सर्कल्स को अच्छे से कवर किया जा सकता है। डेट नाईट (Date Night Outfit Ideas) पर जाने से पहले आप इसे धीरे-धीरे ब्लेंड करें ताकि यह नैचुरल नजर आए। यह टिप आपके चेहरे को ताजगी और एनर्जी देती है।
3. कंसीलर का सही इस्तेमाल
ग्लोइंग और फ्रेश मेक-अप के लिए कंसीलर का सही तरीके से इस्तेमाल करना भी जरूरी है। शारवरी (Sharvari Wagh) के अनुसार, कंसीलर को उंगलियों से गर्म करके ब्लेंड करना चाहिए, ताकि यह स्किन में अच्छे से सेट हो जाए और आपको ग्लोइंग लुक मिले। आप भी यही ट्रिक अपनाकर अपने डेट नाईट पर अपनी त्वचा को और भी निखार सकती हैं।
4. हल्का और नैचुरल फाउंडेशन
शारवरी हल्के और लिक्विड बेस फाउंडेशन का इस्तेमाल करती हैं, जो त्वचा पर हल्का महसूस होता है और उसे एक नैचुरल फिनिश देता है। आप भी भारी फाउंडेशन के बजाय हल्के और लिक्विड बेस फाउंडेशन का चुनाव करें। यह आपके चेहरे को नैचुरल लुक देगा और स्किन को एकदम फ्रेश बनाए रखेगा।
5. ब्लश से पाएं रोमांटिक और सॉफ्ट लुक
ब्लश का सही इस्तेमाल शारवरी के मेकअप रूटीन का अहम हिस्सा है। वह सॉफ्ट पिंक शेड का इस्तेमाल करती हैं और इसे गालों से टेंपल्स की ओर ब्लेंड करती हैं। ब्लश से चेहरे पर एक नर्म और रोमांटिक टच आता है। आप भी इसी तरह का ब्लश अपने डेट नाइट (Date Night Outfit Ideas) मेकअप में अपनाकर रोमांटिक वाइब्स पा सकती हैं।
6. आईशैडो में रखें सादगी
आंखों का मेकअप हमेशा सादगी से ग्लैमर तक होना चाहिए। शारवरी हल्के गुलाबी और भूरे शेड्स का चुनाव करती हैं, और बाहरी कोनों पर हल्का ब्राउन शेड लगाकर आंखों को डिफाइन करती हैं। इसके अलावा वह आंखों के अंदरूनी कोनों में शिमर लगाकर ग्लैम टच देती हैं। आप भी हल्के और शिमरी आईशैडो से अपनी आंखों को और आकर्षक बना सकती हैं।
7. होंठ के लिए बाम जैसी फिनिश
लुक को कंप्लीट करने के लिए शारवरी लिप्स पर बाम जैसी टेक्सचर वाली लिपस्टिक लगाती हैं और हल्का ग्लॉस डालती हैं। इससे होंठ न केवल सॉफ्ट और नर्म दिखते हैं, बल्कि ग्लोइंग भी नजर आते हैं। आप भी लिप बाम जैसी टेक्सचर वाली लिपस्टिक का इस्तेमाल करें और हल्का ग्लॉस लगाकर अपने होंठों को निखार सकती हैं। और अपने डेट नाईट (Date Night Outfit Ideas) पर जलवा बिखेर सकती हैं।