ऐसा माना जाता है कि शहद काफी गुणकारी नैचुरल उपचार है डार्क सर्कल्स को हटाने में। जी हां, आपने सही सुना है, इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण डार्क सर्कल की समस्या को कम कर सकते हैं और शहद चेहरे की रंगत को भी सुधारता है, जिससे आपका चेहरा चमकने लगता है। आइए, हम बताते हैं शहद में ऐसी कौन सी 3 चीजें मिलाई जाएं, जिससे डार्क सर्कल को हटाया जा सके।
यहां 3 असरदार नुस्खे दिए गए हैं, जो आपको मदद कर सकते हैं।
नींबू और शहद के गुणकारी असर काले धब्बों के लिए (Effective effects of lemon and honey for dark spots)
डार्क सर्कल की समस्या से निजात पाने के लिए शहद में नींबू के रस का उपयोग कर सकते हैं। नींबू के रस में ब्लीचिंग के गुण पाए जाते हैं, जिससे चेहरे के दाग-धब्बों को साफ करने और चेहरे की रंगत को सुधारने में काफी मदद मिलती है। इसके लिए आप एक बाउल में 2-3 चम्मच शहद लें और उसमें 5-6 बूंद नींबू के रस को मिलाएं। अच्छे से मिश्रण को मिक्स करें और अपने आंखों के आसपास लगाएं। फिर धीरे-धीरे सर्कुलर मोशन में अपनी उंगलियों से मसाज करें। करीब 10 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। वीकली 2-3 बार करने से आपको खुद में फर्क दिखेगा। इसे भी पढ़ें- Dark Cricles Removal Tips : 7 दिनों में छूमंतर होंगे डार्क सर्कल्स, ये आसान उपाय अपनाएं आज से ही