ब्यूटी टिप्स

Fitkari Water For Dandruff: सर्दी में हो गए हैं डैंड्रफ से बेहद परेशान तो फिटकरी के पानी में इन 3 बेजोड़ चीजों का करें इस्तेमाल

Fitkari Water For Dandruff: अगर आप बार-बार डैंड्रफ की समस्या से परेशान हैं तो इस आसान नुस्खे को आजमाएं। सही तरीके से इस्तेमाल करने पर आपके बाल साफ, स्वस्थ और डैंड्रफ-फ्री हो जाएंगे।

मुंबईJan 12, 2025 / 06:04 pm

Nisha Bharti

Fitkari Water For Dandruff

Fitkari Water For Dandruff: सर्दियों में सिर से रूसी झड़ना आम समस्या है। कई बार एंटी-डैंड्रफ शैम्पू भी इसे पूरी तरह खत्म नहीं कर पाते। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे गर्म पानी से बाल धोना, ज्यादा देर तक तेल लगाए रखना, गंदगी या ड्राई स्कैल्प। लेकिन अगर आप फिटकरी (Alum) का सही तरीके से इस्तेमाल करेंगे तो रूसी की समस्या से राहत मिल सकती है। आइए जानते हैं, फिटकरी (Fitkari Water For Dandruff) में क्या मिलाकर लगाएं जिससे डैंड्रफ से आसानी से निजात पा सकते हैं।

Fitkari Water For Dandruff: फिटकरी के फायदे (Benefits of Alum)

फिटकरी में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। जो स्कैल्प को साफ रखने में मदद करते हैं। यह डेड स्किन सेल्स को हटाने और डैंड्रफ को खत्म करने में कारगर होती है। फिटकरी स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करती है और सिर में होने वाले फोड़े-फुंसी जैसी समस्याओं का भी इलाज करती है।
इसके अलावा फिटकरी सिर में जमा गंदगी को साफ करने और स्कैल्प को हेल्दी बनाए रखने में भी फायदेमंद होते है। इसकी खासियत यह है कि यह नेचुरल रूप से बालों और स्कैल्प को बेहतर बनाती है।

फिटकरी से बाल धोने के लिए जरूरी चीजें

1. फिटकरी: 1-2 इंच का टुकड़ा

2. चीनी: 1 बड़ा चम्मच

3. नारियल तेल: 1 बड़ा चम्मच

3. चावल का पानी: 1 कटोरी
4. शैम्पू: 1-2 चम्मच

यह भी पढ़ें: इस ऑयल से ऐश्वर्या जैसा शाइन करेंगे आपके बाल, जानिए कई और फायदे

ऐसे बनाएं फिटकरी हेयर वॉश

1. फिटकरी का पाउडर बना लें: इसे बनाना बेहद आसान हैं। इसके लिए आप सबसे पहले एक मिक्सी लें और उसमें फिटकरी का टुकड़ा और चीनी डालकर बारीक पाउडर तैयार कर लें।
2. सामग्री को मिक्स करें: तैयार पाउडर को एक अच्छे साफ बाउल में निकाल लें और इसमें नारियल का तेल, चावल का पानी और शैम्पू डालें। इसे अच्छी तरह मिक्स कर लें, ताकि सभी सामग्री पानी में अच्छे से घुल जाए।
3. हेयर वॉश करें: इस तैयार मिश्रण को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं। हल्के हाथों से 2 मिनट मसाज करें, फिर साफ पानी से बाल धो लें।

यह भी पढ़ें: चने की दाल के पेस्ट से बनाएं रेखा जैसी चमकदार और स्वस्थ बाल

नारियल तेल और चावल के पानी का असर

नारियल तेल: यह स्कैल्प को नरिश करता है और ड्राईनेस कम करता है।

चावल का पानी: इसमें मौजूद अमीनो एसिड बालों को मजबूती और चमक देता है।
यह भी पढ़ें: सर्दियों में डैंड्रफ से राहत पाने के लिए लगाएं नीम हेयर मास्क, जानें बनाने का आसान तरीका

    ध्यान रखने वाली बातें

    1. पैच टेस्ट करें: फिटकरी का इस्तेमाल करने से पहले अपनी स्किन पर इसका पैच टेस्ट जरूर कर लें, क्योंकि हर व्यक्ति की स्कैल्प की स्किन अलग होती है।
    2. गैप रखें: फिटकरी के नुस्खे का इस्तेमाल लगातार न करें। इसे दो बार इस्तेमाल के बीच 10-15 दिनों का अंतर रखें।

    डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।

    संबंधित विषय:

    Hindi News / Beauty Tips / Fitkari Water For Dandruff: सर्दी में हो गए हैं डैंड्रफ से बेहद परेशान तो फिटकरी के पानी में इन 3 बेजोड़ चीजों का करें इस्तेमाल

    Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.