ब्यूटी टिप्स

Bridal Skin Care Routine: अगर अगले महीने ही है घर पर शादी तो झटपट आजमाले ले यह फेसपैक, चेहरा चमकेगा जैसे चांद

Bridal Skin Care Routine: सदियों का सीजन आ ही गया समझो, तो अगर घर में शादी है अगले ही महीने और पार्लर जाने का टाइम नहीं है, तो बस ये फेसपैक लगाने से मिल सकता है नेचुरल ग्लो।

जयपुरNov 12, 2024 / 12:25 pm

MEGHA ROY

Bridal Skin Care Routine

Bridal Skin Care Routine: शादियों का टाइम मानो जैसे घर में भाग-दौड़ और घर के कामों के चक्कर में चेहरे का बैंड बजा है और पार्लर जाने तक का भी टाइम नहीं है। और शादी में सबसे स्पेशल दिखना चाहिए, चाहे वो दुल्हन हो या दुल्हन के रिश्तेदार, तो कोई बात नहीं। हम आपके लिए एक ऐसा होम रेमेडी लेकर आए हैं जो घर पर ही देगा आपको नेचुरल वाला ग्लो। इससे आपके पार्लर का पैसा भी बच जाएगा। बस आपको करना ये है कि हमारे बताए गए खास फेसपैक को रोजाना चेहरे पर लगाना शुरू कर दें और देखें कमाल। शादी वाले दिन आपसे बेहतर कोई नहीं चमक सकता है, और यही नहीं, ये ग्लो आपके शादी के बाद तक भी रह सकता है। तो जानिए, इस फेसपैक को बनाने की विधि।

पार्लर वाला ग्लो के लिए जाने फेसपैक बनाने की विधि (Know the method of making face pack for parlor glow)

सामग्री:
-3/4 चम्मच मसूर की दाल
-कुछ संतरे के सूखे छिलके
-चावल
-अलसी
-मुल्तानी मिट्टी
-हल्दी पाउडर
-कुछ केसर
-चीनी
-बेसन
नोट: आप इन चीजों को अपनी जरूरत के हिसाब से ले सकते हैं।
विधि:
सबसे पहले संतरे के छिलकों को धूप में सुखा लें।
फिर अलसी, दाल, चावल को हल्का सा भून लें।
अब इन चीजों को ग्राइंडर में डाल कर अच्छे से पीस लें।
फिर इसमें हल्दी पाउडर, केसर, बेसन, मुल्तानी मिट्टी और चीनी डालकर अच्छे से मिला लें।
अब इस पाउडर को टाइट कंटेनर में रख लें, जो महीने भर तक चल सके।
इसे भी पढ़ें- Winter Skincare Tips: सर्दियों में चेहरे पर ‘घी’ लगाने के कई अद्भुत फायदे हैं, जान लें ये 4 घरेलू नुस्खे

फेसपैक को कैसे लगाएं (How to apply face pack)

सबसे पहले पाउडर को एक बाउल में निकालें और इसमें एलोवेरा जेल, गुलाब जल, और कच्चा दूध डालकर एक पेस्ट बना लें।
फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं, साथ ही गर्दन, हाथ और पैरों में भी लगा सकते हैं।अब इसे 15-20 मिनट तक चेहरे और बॉडी पर सूखने दें।फिर हल्के हाथों से रगड़ते हुए इसे छुड़ाएं और गुनगुने पानी से साफ कर लें।
नोट: रोजाना इस पैक को लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे के साथ-साथ बॉडी भी साफ दिखेगी, और इसमें उपयोग किए गए चीजें आपकी स्किन को टाइट रखेंगी। कुछ दिनों में फर्क दिखना शुरू हो सकता है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
इसे भी पढ़ें- Winter Skincare For Men: सर्दियों में पुरुष भी रखें अपने चेहरे का ख्याल, अपने डेली रूटीन में शामिल करें ये 5 स्किनकेयर टिप्स

संबंधित विषय:

Hindi News / Beauty Tips / Bridal Skin Care Routine: अगर अगले महीने ही है घर पर शादी तो झटपट आजमाले ले यह फेसपैक, चेहरा चमकेगा जैसे चांद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.