17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्लैकहेड्स की समस्या से 10 मिनट में छुटकारा पाएं, ये आसान उपाय आजमाएं

Blackheads Home Remedies : ब्लैकहेड्स (Blackheads) को हटाना त्वचा के लिए महत्वपूर्ण है। ये त्वचा के पोर्स में तेल और डेड स्किन का इकट्ठा होने के कारण उत्पन्न होते हैं। सही तरीके से साफ न होने की वजह से ये समस्या बढ़ सकती है।

3 min read
Google source verification
blackhead-removers.jpg

Blackheads Home Remedies : चेहरे पर डेड सेल्स के नीचे जमा ऑयल से छोटे-छोटे दाने उत्पन्न हो सकते हैं, जो हवा के संपर्क में आकर काले पड़ जाते हैं। ये ब्लैकहेड्स (Blackheads) नाक के पास अधिक होते हैं और उन्हें हटाना कठिन हो सकता है।

Honey and lemon

  शहद और नींबू का मिश्रण Honey and lemon शहद और नींबू का मिश्रण एक प्राचीन और प्रभावी घरेलू उपाय है जो दाग-धब्बों के इलाज में कामयाब साबित होता है। यह उपाय त्वचा पर लाभकारी होता है और ब्लैकहेड्स को निकालने में मदद करता है। नींबू में पोषक तत्व और विटामिन सी होते हैं जो त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं।  

honey-and-lemon.jpg

  बेकिंग सोडा Baking soda बेकिंग सोडा एक अद्भुत घरेलू उपाय है जो ब्लैकहेड्स (Blackheads) को हटाने में मदद कर सकता है। यह उपाय चेहरे की सारी गंदगी को साफ करता है और सूक्ष्म रन्ध्रों में जमी गंदगी को भी निकालता है। इसके लिए, बड़े चमचे में बेकिंग सोडा, थोड़ा नींबू का रस, और पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं, और फिर इसे डार्क स्पॉट्स पर लगाएं। इस पेस्ट को त्वचा पर 5 मिनट तक लगाकर धो लें, और ब्लैकहेड्स (Blackheads) से छुटकारा पाएं।  

baking-soda.jpg

  ओटमील और दही का पेस्ट Oatmeal and Yogurt Paste ओटमील और दही का पेस्ट एक प्राकृतिक और प्रभावी तरीका है जो ब्लैकहेड्स (Blackheads) को दूर करने में मदद करता है। इस मिश्रण को चेहरे और नाक पर लगाने से त्वचा की चमक बढ़ती है और ब्लैकहेड्स (Blackheads) से छुटकारा मिलता है। ओट्स को पीसकर दही के साथ मिलाकर बनाया जा सकता है और इसे चेहरे पर लगाकर त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाया जा सकता है।  

oatmeal-and-yogurt-paste.jpg

  बेसन और बादाम का पेस्ट Gram flour and almonds बेसन और बादाम का पेस्ट एक प्राकृतिक और प्रभावी तरीका है जो ब्लैकहेड्स (Blackheads) को हटाने में मदद कर सकता है। इस पेस्ट को नाक पर लगाने से त्वचा की गहराई से सफाई होती है और ब्लैकहेड्स (Blackheads) से छुटकारा मिलता है। बादाम और बेसन पाउडर को मिलाकर स्क्रब तैयार किया जा सकता है, और इसे नाक पर लगाकर त्वचा को स्वस्थ और सुंदर बनाया जा सकता है।  

turmeric-for-blackhead.jpg

हल्दी Turmericहल्दी (Turmeric) एक शक्तिशाली और प्राकृतिक उपाय है जो ब्लैकहेड्स (Blackheads) को हटाने में सहायक हो सकती है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाते हैं। हल्दी को नारियल के तेल के साथ मिलाकर पेस्ट बनाया जा सकता है और इसे चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट तक रखा जा सकता है। इसे हफ्ते में कुछ बार लगाने से ब्लैकहेड्स (Blackheads) से निजात पाई जा सकती है।