ब्यूटी टिप्स

Black seeds Benefits For Hair: कलौंजी तेल के फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान, आपके हेयर ग्रोथ के लिए है असरदार जड़ी-बूटी

Black seeds Benefits For Hair: काले बीज यानी कलौंजी के तेल में जीवाणुरोधी और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं, जिसके कारण यह आपके स्किन और हेयर दोनों के लिए काफी फायदेमंद है। इसके फायदे बालों के लिए बताए गए है, जिससे आपके बालों की ग्रोथ में काफी मददगार साबित होगा।

जयपुरOct 30, 2024 / 12:45 pm

MEGHA ROY

Black seeds Benefits For Hair: You will be surprised to know the benefits of nigella oil, it is an effective herb for your hair growth.

Black seeds Benefits For Hair: बालों के झरने के कई कारण हो सकते है जैसे की स्ट्रेस के वजह से , हार्मोनल चेंजेस , जीन की समस्या या फिर हार्मफुल केमिकल की वजह से हो सकता है। इसलिए लिए प्रोटीन की चीजें खा सकते है। जिससे आपके हार्मोन्स बैलेंस में रहे और बालों की ग्रोथ अच्छे से हो। लेकिन अगर आप नुस्खे पर विश्वास करते है तो ब्लैक सीड यानि की कलौंजी के तेल आपके लिए फयदेमंद हो सकते है।
यह बीज एशिया , अफ्रीका और यूरोप के कुछ जाने मने हिस्से में पाए जाते है। इसका उपयोग बालों की देखभाल के प्रोडक्ट्स में किये जाते है। इसमें ऐसा गुण है जिससे स्वस्थ बालों पाने में मद्दद मिलेगी। इसको आप ऐसे भी लगा सकते है नहीं तो किसी अन्य तेल में मिला के लगा सकते है। लेकिन बालों के विकाश के लिए कलोंजी तेल के लाभ को जान लें ।

जाने कलौंजी तक के 4 असरदार फायदे (Know 4 effective benefits of nigella seeds)

पोषण से भरे होते हैं ये कलौंजी के बीज (These nigella seeds are full of nutrition)

ब्लैक सीड के तेल में आवश्यक फैटी एसिड और विटामिन ई जैसे अनेकों गुण हैं, जिससे बालों को स्वास्थ्य रखने में फायदेमंद है। इसका पोषण स्कैल्प और बालों की जड़ को पोषण देता है, जिससे बालों की ग्रोथ काफी जल्दी और मजबूत होती है।
इसे भी पढ़ें- Homemade Hair Mask: अलसी के बीज से घर पर बनाएं हेयर मास्क, रूखे सूखे बालों के लिए है फायदेमंद

स्कैल्प की सूजन को कम करने में मदद करता है (Helps reduce scalp inflammation)

स्कैल्प की सूजन से बाल झड़ सकते हैं और बालों की ग्रोथ में रुकावट आ सकती है। काले बीज के तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो मुख्यतः थाइमोक्विनोन जैसे यौगिकों के कारण होते हैं। यह सूजन को कम करके बालों के रोम के विकास के लिए एक बेहतर वातावरण तैयार कर सकता है।

एंटीऑक्सीडेंट प्रभाव (Antioxidant effect)

काले बीज के तेल में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट बालों के रोम को ऑक्सीडेटिव तनाव से होने वाले नुकसान से बचाने में सहायक होते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यह सुरक्षा बालों के रोम की सेहत को बनाए रखने और उनके विकास को प्रोत्साहित करने में मदद कर सकती है।

रोगाणुरोधी गुण (Antimicrobial properties)

काले बीज के तेल का उपयोग इसके रोगाणुरोधी गुणों के कारण त्वचा और बालों की देखभाल के उत्पादों में किया जाता है। यह उन Microorganisms से निपटकर स्कैल्प के स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद कर सकता है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
इसे भी पढ़ें- Hair Care Tips: काले घने बाल पाने के लिए जान लें ब्लैक सीड ऑयल बनाने की विधि

संबंधित विषय:

Hindi News / Beauty Tips / Black seeds Benefits For Hair: कलौंजी तेल के फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान, आपके हेयर ग्रोथ के लिए है असरदार जड़ी-बूटी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.