1- स्क्रब्स- अगर आपकी त्वचा रुखी है तो आप किसी भी तरह के स्क्रब का प्रयोग करने से बचें। आप सप्ताह में एक बार किसी ऐसे स्क्रब का इस्तेमाल करें जिसमें किसी दानेदार चीज का इस्तेमाल न किया गया हो क्योंकि दानेदार स्क्रब आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
यह भी पढ़ें
सात सुपर फूड जो आपकी सेहत को देंगे प्रचुर मात्रा में पोषक तत्व, बीमारियां भी रहेंगी कोसों दूर
2- टोनर- अगर आपकी त्वचा रुखी है तो ऐसे उत्पादों का बिल्कुल भी इस्तेमाल न करें जिसमें अल्कोहल या एथनोल हो। अधिकतर टोनर में एथनोल और अल्कोहल का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिये इनका इस्तेमाल न करें। इनके बजाय आप प्राकृतिक टोनर का इस्तेमाल करें। 3- क्लींजर- क्लीनजिंग प्रोडक्ट्स में सल्फेट पाया जाता है। आपकी त्वचा के रूखेपन को और बढ़ा देते हैं। इसलिये अतिरिक्त रूखेपन से बचने के लिये नैचुरल फेसवाश या क्रीम बेस्ड क्लींजर का इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़ें
ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाता है राइस स्क्रब, ऐसे करें तैयार
4- सनस्क्रीन- जेल युक्त सनस्क्रीन आपकी रुखी त्वचा पर टिक नहीं पाती है इसलिए यह आपके त्वचा के लिए असरदार नहीं है। आप जेल बेस्ड सनस्क्रीन के बजाय क्रीम वाले उत्पादों का इस्तेमाल करें। 5- मेकअप- पाउडर वाले उत्पादों और आई शैडो के इस्तेमाल से बचें। कम करें। क्रीम वाले और हाइपो एलरजेनिक मेकअप उत्पादों का चुनाव करें। उत्पादों का चुनाव करते समय इस बात का ध्यान रखें कि ये ब्रांड्स चिकित्सकीय रूप से प्रमाणित हों और बिलकुल फ्रेश हों।