अमरूद के पत्तों के फायदे (Benefits Of Guava Leaves)
अमरूद के पत्तों में कई गुण होते हैं जो हमारी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं। इनमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स, विटामिन C और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। जो त्वचा को पोषण देने के साथ-साथ उसे जवां और सुंदर बनाए रखते हैं। आइए जानते हैं, अमरूद के पत्तों के कुछ प्रमुख लाभ के बारे में।1. झुर्रियां कम करें (Reduce Wrinkles)
2. नेचुरल ग्लो (Natural Glow)
3. दाग-धब्बे और पिग्मेंटेशन को कम करें (Reduce Blemishes And Pigmentation)
4. मुंहासों से बचाव (prevent acne)
अमरूद के पत्तों से फेस पैक बनाने का तरीका
सामग्री: 10-12 ताजे अमरूद के पत्ते 1 चम्मच शहद 1 चम्मच चंदन पाउडर गुलाब जलबनाने का तरीका
1. सबसे पहले ताजे अमरूद के पत्तों को अच्छे से धोकर साफ कर लें। 2. अब इन पत्तों को मिक्सी में थोड़ा सा पानी डालकर बारीक पीस लें। 3. इसके बाद इस पेस्ट में 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच चंदन पाउडर मिलाएं। शहद त्वचा को मुलायम और नमी प्रदान करता है, जबकि चंदन पाउडर त्वचा को ठंडक और आराम देता है।
4. इसके बाद इसमें गुलाब जल डालकर उसे पतला कर सकते हैं। गुलाब जल त्वचा को सुकून देने का काम करता है और उसे ताजगी से भर देता है।
फेस पैक लगाने का तरीका
1. सबसे पहले चेहरे और गर्दन को अच्छे से साफ कर लें। इसके बाद टॉवल से हल्का पोंछ लें। 2. तैयार फेस पैक को हल्के हाथों से पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। ध्यान रखें कि फेस पैक आपकी त्वचा में अच्छी तरह से मिल जाए। 3. इसे 15-20 मिनट तक सूखने दें।
4. जब फेस पैक पूरी तरह से सूख जाए तो गुनगुने पानी से धोकर हल्के हाथों से चेहरा पोंछ लें। इस प्रक्रिया को पूरी तरह से आराम से करें ताकि त्वचा को पूरी तरह से पोषण मिल सके।
यह भी पढ़ें: घर पर पाएं बेदाग और ग्लोइंग स्किन, आजमाएं चावल के आटे से बने 4 फेस पैक डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।