पॉडकास्ट पर शेयर किया हसीन चेहरे का राज
इंस्टाग्राम पर क्वीनी सिंह के साथ ‘Blebanter’ शो में अपने चेहरे के देखभाल के खास प्रोडक्ट्स को शेयर किया। उन्होंने बताया कि विटामिन सी, हायालूरोनिक एसिड और सीरम, जिनमें पोषण होता है, ये चेहरे को यंग बनाए रखने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रैवल, मेकअप, फ्लाइट और स्ट्रेस की वजह से उनका चेहरा कड़ी डिहाइड्रेटेड फील करता है, तो उन्हें कुछ ऐसा चाहिए होता है जो इन चीजों को बैलेंस करने में मदद करे और उनके स्किन को फ्रेश और जवां बनाए रखें।अभिनेत्री ने फेस क्लीनअप और नाइटकेयर रूटीन के बारे में बताया
49 की उम्र में भी इतनी खूबसूरत दिखने का राज, अमीषा पटेल ने अपनी त्वचा का अच्छे से ख्याल रखने में बताया। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने बहुत पहले से फेशियल और मुंहासों के लिए क्लीनअप शुरू कर दिया था और नाइटकेयर के लिए नाइट क्रीम, नाइट सीरम का इस्तेमाल भी किया। उन्होंने ये भी बताया कि जब वो काम नहीं कर रही होती हैं तो चेहरे पर कोई मेकअप नहीं लगातीं, और बाहर होती हैं तो बहुत ही मिनिमल मेकअप करती हैं। इस तरह से कम मेकअप से खुद को ज्यादा जवां दिखाने का राज उन्होंने शेयर किया। इसे भी पढ़ें- Malaika Arora बॉडी को फिट रखने के साथ-साथ अपनी आंतरिक शांति के लिए करती हैं ये 3 योगासन