चेहरे पर निखार लाने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। गुलाब जल में मौजूद नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट्स चेहरे में अंदर से निखार लाने में मदद करते हैं। साथ ही गुलाब जल की पंखुड़ियों के अर्क में स्किन व्हाइटनिंग गुण होता है जो चेहरे की रंगत को निखारने में मदद करता है। जिससे इसको लगाने से चेहरे की रंगत निखरती है। यह चेहरे के काले धब्बे व लाल धब्बों को भी दूर करने का काम करता है।
यह भी पढ़े: चेहरे पर हल्दी लगाने से दूर होती है कई समस्याएं, स्किन के दाग-धब्बों को करता है दूर
स्किन में जलन से राहत पाने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि गुलाब स्किन को अंदर तक ठंडक पहुंचाता है, जिससे इसको लगाने से जलन को शांत करने में मदद मिलती है और सूजन भी कम होती है। इसके अलावा यह स्किन के पीएच लेवल को भी बैलेंस करने में मदद करता है।
कील मुंहासे को दूर करने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि गुलाब जल में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो चेहरे पर होने वाले कील मुंहासे को ठीक करने में मदद करते है। साथ ही यह इनसे पड़ने वाले काले दाग को हटाने का काम करता है।
यह भी पढ़े: चावल का पानी स्किन के लिए है वरदान, चेहरे पर लगा सकता है चार चाँद
गुलाब जल एक बेहतरीन स्किन टोनर की तरह भी काम करता है। आप इसका टोनर बना कर लगातार इस्तेमाल कर सकते हैं। ये पहले तो स्किन की क्लींनजिंग करता है, दूसरा इसे मॉइस्चराइज करता है और तीसरा झुर्रियों से बचा कर इसकी टोनिंग करता है।