बालों को बनाता है मजबूत
यदि आप बालों को लंबा और घना बना के रखना चाहते हैं तो करी पत्ता काफी ज्यादा असरदार साबित हो सकता है, सफ़ेद बालों को बचाने के लिए और बालों को लंबा और घना बनाने के लिए करी पत्ते में मेहंदी को मिक्स करके लगा सकते हैं। इससे बाल लंबे, घने और स्मूद हो जायेंगें।
यह भी पढ़ें: रिसर्च: फेफड़े-दिमाग से जुड़ी कई गंभीर बीमारियों से बचा सकती है ये औषधि, हर घर में आसानी से हो जाती है उपलब्ध
डैंड्रफ की समस्या को दूर करना चाहते हैं तो करी पत्ते का इस्तेमाल फ़ायदेमन्द हो सकता है, ज्यादा फायदा पाना चाहते हैं तो करी पत्ते को दही के साथ मिक्स करके इस्तेमाल कर सकते हैं। बालों में डैंड्रफ की समस्या दूर करने के लिए रोजाना 20-25 मिनट तक बालों में लगा लें और धो लें, ये बालों को सॉफ्ट और घना बनाते हैं।
बालों के टूटने की समस्या से परेशान रहते हैं तो आप करी पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं, बालों को टूटने से बचाने के लिए करी पत्ते के साथ नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं, हफ्ते में दो दिन करी पत्ते के रोजाना इस्तेमाल से बालों से जुड़ी टूटने कि समस्या दूर हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: गर्दन के पिछले हिस्से में बनी रहती है दर्द की समस्या, तो अपनाएं इन घरेलू नुस्खों को, जल्द मिल सकता है आराम