बोल्ड मेकअप लुक (Bold Makeup Look)
बोल्ड मेकअप लुक इस साल हर इवेंट और खास मौकों पर छाया रहा। इसमें गहरे कलर सेड का इस्तेमाल किया गया, जो किसी भी चेहरे को तुरंत ग्लैमरस बना देता है। रेड लिप्स, विंग्ड आईलाइनर और डार्क आईशैडो के साथ इस लुक ने हर वेडिंग और पार्टी को खास बना दिया। दुल्हनों ने खासतौर पर अपने रिसेप्शन लुक में इस ट्रेंड को अपनाया और अपने फंक्शन में सबसे अलग और खूबसूरत तरीके से पेश किया।Year Ender 2024 : ऑम्ब्रे मेकअप लुक (Ombre Makeup Look)
ऑम्ब्रे मेकअप लुक 2024 का सबसे क्रिएटिव ट्रेंड रहा। खासतौर पर लिप्स और आईशैडो में इस ग्रेडिएंट इफेक्ट को खूब पसंद किया गया। दुल्हनों ने इसे अपने प्री-वेडिंग फोटोशूट और हल्दी समारोह में शामिल किया। जहां लुक सॉफ्ट और ड्रीमी नजर आया। यह स्टाइल नेचुरल ब्यूटी को हाईलाइट करता है और एक अलग सा चार्म जोड़ता है।ग्लॉसी मेकअप लुक (Glossy Makeup Look)
यह भी पढ़ें: अपनी रिसेप्शन लुक को परफेक्ट बनाने के लिए अपनाएं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लहंगा टिप्स
मेटैलिक आई मेकअप (Metallic Eye Makeup)
सॉफ्ट ग्लैम मेकअप (Soft Glam Makeup)
स्मोकी आई मेकअप (Smokey Eye Makeup)
कलर पॉप मेकअप (Colourpop Makeup)
मिनिमल मेकअप लुक (Minimal Makeup Look)
यह भी पढ़ें: दोस्त की वेडिंग में करना चाहते हैं स्मोकी आई मेकअप तो ध्यान रखें इन बातों को, पाएंगे परफेक्ट लुक