गुलाब जल और ग्लिसरीन
इस मेकअप रिमूवर को बनाने के लिये एक कंटेनर में 1 कप गुलाब जल लें, उसमें 1/4 कप एलोवेरा जेल, 2 टीस्पून ग्लिसरीन और 1 टीस्पून कैस्टाइल सोप मिलाएं। इस घोल को एक बोतल में डाल कर फिर साफ हाथ में लेकर चेहरे पर लगाएं। फिर चेहरे की गोलाई में मसाज करें और गुनगुने पानी से धो लें।
इस मेकअप रिमूवर को बनाने के लिये एक कंटेनर में 1 कप गुलाब जल लें, उसमें 1/4 कप एलोवेरा जेल, 2 टीस्पून ग्लिसरीन और 1 टीस्पून कैस्टाइल सोप मिलाएं। इस घोल को एक बोतल में डाल कर फिर साफ हाथ में लेकर चेहरे पर लगाएं। फिर चेहरे की गोलाई में मसाज करें और गुनगुने पानी से धो लें।
दूध और बादाम तेल दूध पीना हेल्थ के लिये तो अच्छा माना ही जाता है मगर इसका उपयोग अगर चेहरे पर भी किया जाए तो उस पर नूर आ जाता है। दूध को मेकअप रिमूव करने में इस्तेमाल किया जा सकता है। एक कटोरी दूध में बादाम तेल का 1 बड़ा चम्मच मिलाइये और फिर उसे रूई की मदद से चेहरे पर लगा कर मेकअप रिमूव करें।