दही हेयर मास्क
ठंड में आप को कम से कम हफ्ते में एक बार हेयर मास्क का प्रयोग जरूर करना चाहिए । दही का हेयर मास्क ठंड के लिए सबसे बेहतर विकल्प है । आप एक कटोरी दही में आधा ठुकरा नींबू मिलाकर अपने पूरे बालों की जड़ों से लेकर टिप तक लगाएं। ऐसा करने से आपके बालों से डैंड्रफ भी खत्म हो जाएगा और बाल स्मूथ और शाइनी भी रहेंगे।
ठंड में आप को कम से कम हफ्ते में एक बार हेयर मास्क का प्रयोग जरूर करना चाहिए । दही का हेयर मास्क ठंड के लिए सबसे बेहतर विकल्प है । आप एक कटोरी दही में आधा ठुकरा नींबू मिलाकर अपने पूरे बालों की जड़ों से लेकर टिप तक लगाएं। ऐसा करने से आपके बालों से डैंड्रफ भी खत्म हो जाएगा और बाल स्मूथ और शाइनी भी रहेंगे।
मेहंदी
ठंड में मेहंदी बालों के लिए बेहतर विकल्प बन सकता है । आपके बाल ठंड में फ्रिज हो गए हैं । तो कम से कम मंथ में एक बार अपने बालों पर मेहंदी का लेप जरूर लगाएं। ऐसा करने से आपके बालों में सॉफ्टनेस और साइन दोनों बनी रहेगी। आपके बालों की खोई हुई चमक भी मेहंदी लौटा देगा । साथ ही यदि कोई सफेद बाल होगी तो उसे कलर भी मिल जाएगा।