पीएच ब्लश (pH Blush)
अगर आप चाहते हैं कि ब्लश बिल्कुल नैचुरल लगे और आपकी स्किन टोन के हिसाब से सही हो तो पीएच ब्लश ट्राई कर सकती हैं। यह आपकी स्किन के पीएच के हिसाब से रंग बदलता है और एक पर्सनलाइज्ड शेड तैयार करता है। यह हल्का गुलाबी से लेकर गहरे पीच रंग तक का होता है। इसे लगाने के लिए आप अपने गालों के ऊपरी हिस्से पर उंगलियों या ब्रश की मदद से लगा सकती हैं। आप इसे फाउंडेशन के ऊपर लगाकर ब्लेंड कर सकती हैं।
लिक्विड ब्लश (Liquid Blush)
अगर आप ग्लोइंग और ड्यूई फिनिश चाहते हैं तो लिक्विड ब्लश आपके लिए सही है। यह हल्का और हाइड्रेटिंग होता है, जो ड्राई स्किन के लिए भी बेस्ट है। इसे आप आसानी से फाउंडेशन के ऊपर लगा सकते हैं और नैचुरल चमक पा सकते हैं। यह बहुत पिगमेंटेड होता है। इसे लगाने के लिए पहले उंगलियों पर लें और गालों पर हल्के-हल्के डॉट्स में लगाकर टैप करते हुए ब्लेंड कर सकती हैं। आप इसे मॉइश्चराइजर के साथ मिक्स करके भी लगा सकती हैं।
यह भी पढ़ें: घर पर ही बना सकते है नेचुरल ब्लश, जानिए बनाने की विधि पाउडर ब्लश (Powder Blush)
अगर आपको क्लासिक और वर्सेटाइल ब्लश चाहिए तो पाउडर ब्लश ट्राई कर सकती हैं। आप इसे हल्के रंग में भी इस्तेमाल कर सकते हैं या ज्यादा डिफाइंड लुक के लिए इसे लेयर कर सकते हैं। यह मैट और ड्यूई फाउंडेशन दोनों पर अच्छी तरह से काम करता है और पूरे दिन टिका रहता है।आप इस पाउडर ब्लश को ब्रश की मदद से गालों के एप्पल्स पर हल्के स्ट्रोक्स में लगा सकती हैं। इसे कानों की ओर ब्लेंड करें ताकि यह ज्यादा नैचुरल दिखे।
ब्लश पैलेट्स (Blush Palettes)
अगर आपको एक से ज्यादा शेड्स ट्राय करना पसंद है तो ब्लश पैलेट्स आपके लिए बेस्ट हैं। इन पैलेट्स में कई शेड्स होते हैं। जिन्हें आप अपने मूड या आउटफिट के हिसाब से मिक्स कर सकते हैं। अगर आप एक्सपेरिमेंट करना पसंद करते हैं तो यह पैलेट्स आपके लिए परफेक्ट हैं। ये ट्रैवल फ्रेंडली भी होते हैं, जिससे आप सफर के दौरान भी आसानी से अपने लुक को अपडेट कर सकते हैं।
बेक्ड ब्लश (Baked Blush)
अगर आपको नैचुरल ग्लोइंग लुक चाहिए तो बेक्ड ब्लश ट्राई कर सकती हैं। यह स्किन में बहुत अच्छी तरह से मिक्स हो जाता है और एक सॉफ्ट शाइन देता है। अगर आप शादी या किसी खास मौके के लिए सॉफ्ट और शाइनी लुक चाहते हैं तो बेक्ड ब्लश आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा। आप इसे फैन ब्रश की मदद से गालों के ऊपरी हिस्से पर सर्कुलर मोशन में हल्के हाथों से लगा सकती हैं। साथ ही हाईलाइटर की तरह यूज करके खास मौकों पर शाइनिंग लुक पा सकती हैं।