सौंदर्य

त्वचा को टैनिंग से बचाते हैं ये नेचुरल क्लीनिंग एजेंट

बदलते माैसम में हर किसी को सबसे पहले त्वचा की रंगत में बदलाव होने का डर सताता है

Jul 20, 2019 / 06:57 pm

युवराज सिंह

त्वचा को टैनिंग से बचाते हैं ये नेचुरल क्लीनिंग एजेंट

बदलते माैसम में हर किसी को सबसे पहले त्वचा की रंगत में बदलाव होने का डर सताता है। हर कोई टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए कई जतन करता है। जैसे कई सनस्क्रीन लोशन के इस्तेमाल के अलावा मुंह पर स्कार्फ बांधकर घर से निकलना, सनग्लासेस पहनना आदि। कुछ घरेलू नुस्खे ऐसे भी हैं जिन्हें आप घर से बाहर निकलने से कुछ समय पहले अप्लाई कर समस्या से बच सकते हैं।आइए जानते हैं उन नुस्खाें के बारे में :-
– नहाने से पहले चेहरे पर दही और नींबू के रस का मिश्रण कम से कम 15 मिनट के लिए लगाएं और धो लें।

– पपीता नेचुरल क्लिंजर है। टैनिंग वाले प्रभावित हिस्से पर पपीता पीसकर लगाएं।
– घर से बाहर निकलने से पहले या धूप में जाकर घर वापस आने के बाद छिले हुए कच्चे आलू को चेहरे, हाथ-पैर या जिन हिस्सों पर टैनिंग लगे वहां थोड़ी देर के लिए रगड़ें।
– नहाने से पहले एलोवेरा जेल को शरीर पर लगाएं।

– घर से बाहर निकलने से पहले गुलाबजल से चेहरा साफ किया जा सकता है।

– एक कटोरी में थोड़ा चंदन पाउडर, नारियल व बादाम का तेल मिक्स कर आधे घंटे के लिए चेहरे पर लगाने के बाद धो लें।

Hindi News / Health / Beauty / त्वचा को टैनिंग से बचाते हैं ये नेचुरल क्लीनिंग एजेंट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.