हरा धनिया और राइस फेस पैक
इस फेस पैक को तैयार करने के लिए आपको हरे धनिया, चावल, दही और चावल के आटे की जरुरत होगी।
सबसे पहले एक छोटी कटोरी लें, उसमें हरे धनिया का पेस्ट तैयार करें फिर उसमें एक चम्मच चावल का आटा, दो छोटे चम्मच दही और थोड़ा सा गुलाबजल को मिला के पेस्ट तैयार कर लें। उसके बाद चेहरे में आधे घंटे लगा कर इस पेस्ट को छोड़ दें। चावल का आटा स्किन के डेड सेल्स को निकाल देता है। और वहीं हरा धनिया स्किन में ग्लो लेकर आता है। इसलिए हफ्ते में 3 दिन आप इस फेसपैक का इश्तेमाल जरूर करें।
यह भी पढ़ें: लाल मसूर दाल फेसपैक,चेहरे को बनाए चमकदार
इस फेस पैक को तैयार करने के लिए आपको बारीक कटा हुआ हरा धनिया, शहद, दूध और आधे कटे नींबू के रस की जरूरत होगी।
सबसे पहले कटोरी में हरे पिसे धनिया को डालें, फिर इसमें एक चम्मच दूध और आधा चम्मच शहद को मिला लें, इसमें नींबू का रस भी डाल सकते हैं। इसके बाद इनका पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे में लगाएं। करीबन आधे घंटे तक लगा रहने दें। उसके बाद गुनगुने पानी से फेस वाश करें। आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा।
इसके लिए आपको हरा धनिया, एलोवेरा जेल की जरूरत होगी।
सबसे पहले आप हरे धनिया का पेस्ट तैयार कर लें, इसमें एलोवेरा जेल भी अच्छी तरह से मिला लें। इसके बाद इस पेस्ट को तकरीबन 15 मिनट तक लगा रहने दें। उसके बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। हरे धनिया के पत्ते और एलोवेरा फेस पैक आपके स्किन से दाग-धब्बे को हटाने में मदद करता है। और आपकी त्वचा को सुंदर बनाता है।
यह भी पढ़ें: त्वचा को बनाना है सुंदर,तो लगाएं इन फेस पैक्स को