सौंदर्य

Skin Care: हरे धनिया का कैसे करें प्रयोग, पिम्पल्स भी रहेंगे दूर और मिलेगी निखरी स्किन

Skin Care: हरा धनिया खाने के स्वाद को बढ़ाने के साथ-साथ,चेहरे में भी ग्लो लेकर आता है और पिम्पल्स को भी दूर कर देता है। जानिए कैसे करें यूज़।

Aug 24, 2021 / 12:12 pm

Neelam Chouhan

Skin Care: हरे धनिया का कैसे करें प्रयोग, पिम्पल्स भी रहेंगे दूर और मिलेगी निखरी स्किन

नई दिल्ली। Skin Care: हरा धनिया स्वाद को तो बढ़ाता ही है,इसके साथ ही स्किन में भी ग्लो लेकर आता है। इसके यूज़ से आपकी स्किन ग्लो करने लगती है। इसको लगाने से फेस में पिम्पल्स गायब हो जाते हैं, और चेहरे में चमक आ जाती है। इसलिए आपको हरे धनिया का फेस पैक यूज़ करते रहना चाहिए।
चलिए हम जानते हैं कि हरे धनिया के फेस पैक को कैसे यूज़ करा जा सकता है।

हरा धनिया और राइस फेस पैक
इस फेस पैक को तैयार करने के लिए आपको हरे धनिया, चावल, दही और चावल के आटे की जरुरत होगी।
सबसे पहले एक छोटी कटोरी लें, उसमें हरे धनिया का पेस्ट तैयार करें फिर उसमें एक चम्मच चावल का आटा, दो छोटे चम्मच दही और थोड़ा सा गुलाबजल को मिला के पेस्ट तैयार कर लें। उसके बाद चेहरे में आधे घंटे लगा कर इस पेस्ट को छोड़ दें। चावल का आटा स्किन के डेड सेल्स को निकाल देता है। और वहीं हरा धनिया स्किन में ग्लो लेकर आता है। इसलिए हफ्ते में 3 दिन आप इस फेसपैक का इश्तेमाल जरूर करें।


यह भी पढ़ें: लाल मसूर दाल फेसपैक,चेहरे को बनाए चमकदार

हरा धनिया और शहद का फेस पैक
इस फेस पैक को तैयार करने के लिए आपको बारीक कटा हुआ हरा धनिया, शहद, दूध और आधे कटे नींबू के रस की जरूरत होगी।
सबसे पहले कटोरी में हरे पिसे धनिया को डालें, फिर इसमें एक चम्मच दूध और आधा चम्मच शहद को मिला लें, इसमें नींबू का रस भी डाल सकते हैं। इसके बाद इनका पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे में लगाएं। करीबन आधे घंटे तक लगा रहने दें। उसके बाद गुनगुने पानी से फेस वाश करें। आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा।
हरे धनिया के पत्ते और एलोवेरा फेस पैक
इसके लिए आपको हरा धनिया, एलोवेरा जेल की जरूरत होगी।
सबसे पहले आप हरे धनिया का पेस्ट तैयार कर लें, इसमें एलोवेरा जेल भी अच्छी तरह से मिला लें। इसके बाद इस पेस्ट को तकरीबन 15 मिनट तक लगा रहने दें। उसके बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। हरे धनिया के पत्ते और एलोवेरा फेस पैक आपके स्किन से दाग-धब्बे को हटाने में मदद करता है। और आपकी त्वचा को सुंदर बनाता है।

यह भी पढ़ें: त्वचा को बनाना है सुंदर,तो लगाएं इन फेस पैक्स को

Hindi News / Health / Beauty / Skin Care: हरे धनिया का कैसे करें प्रयोग, पिम्पल्स भी रहेंगे दूर और मिलेगी निखरी स्किन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.