कद्दू (Pumpkin Face Masks) पोषक तत्वों से भरपूर साथ ही त्वचा के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इसमें फाइटोन्यूट्रिएंट्स, विटामिन C, बीटा कैरोटीन और एंजाइम्स होते हैं। जो ऑयली स्किन, डलनेस और झुर्रियों को कम करने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं, कद्दू से बने 4 प्रभावी होममेड फेस मास्क जिसे आप घर पर आसानी से बना सकती हैं और अपनी त्वचा को Natural रूप से चमकदार बना सकती हैं।
1. कद्दू, एवोकाडो ऑयल और ओटमील मास्क
सामग्री: 1/2 कप उबला हुआ कद्दू (मैश किया हुआ) 1 चम्मच एवोकाडो ऑयल 1 चम्मच ओटमील विधि: 1. सबसे पहले उबले हुए कद्दू को अच्छे से मैश कर लें।
2. फिर इसमें एवोकाडो ऑयल और ओटमील डालकर अच्छे से मिक्स करें। 3. इस पैक को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। 4. बाद में गुनगुने पानी से धो लें।
2. कद्दू, एलोवेरा जेल और विटामिन E मास्क
सामग्री: 1/2 कप कद्दू प्यूरी 1 चम्मच एलोवेरा जेल 1 विटामिन ई कैप्सूल विधि: 1. कद्दू की प्यूरी में एलोवेरा जेल और विटामिन ई की कैप्सूल का तेल निकालकर डालें।
2. अच्छे से मिक्स करें और इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 3. 20 मिनट के बाद हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें और फिर धो लें।
यह भी पढ़ें: चेहरे की झुर्रियों का नामो निशान मिटा देंगे ये अमरूद के पत्ते, ऐसे लगाएंगे तो जल्द दिखेगा असर
3. कद्दू, शहद और दही मास्क
सामग्री: 1/2 कप उबला हुआ कद्दू (मैश किया हुआ) 2 चम्मच दही 1 चम्मच शहद विधि: 1. कद्दू को उबालकर ठंडा कर लें और फिर उसे अच्छे से मैश कर लें।
2. इसमें दही और शहद मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। 3. इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। 4. बाद में पानी से धो लें।
यह भी पढ़ें: श्वेता तिवारी जैसी निखरी और ग्लोइंग स्किन के लिए ट्राई करें रागी फेस पैक
4. कद्दू, चिया सीड्स और बेसन मास्क
सामग्री: 2 चम्मच चिया सीड्स 1/2 कप कद्दू प्यूरी 1 चम्मच बेसन विधि: 1. इसे बनाने के लिए चिया सीड्स को रातभर पानी में भिगोकर रखें। 2. अगले दिन इन भींगे हुए चिया सीड्स को कद्दू की प्यूरी और बेसन के साथ अच्छे से मिक्स करें।
3. इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट तक छोड़ दें। 4. फिर चेहरे को धो लें।