सौंदर्य

Hair care Tips: सर्दियों में गर्म पानी से बाल धोना है आपके बालों के लिए नुकसानदेह

ठंड के मौसम में लोग गर्म पानी से नहाना पसंद करते है। लेकिन जब बात बालों की आए तो लोगो गर्म से नहाने से हिचकिचाते हैं। तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं आपके बालों के लिए क्या सबसे सही होगा।
 

Oct 30, 2021 / 10:10 pm

Divya Kashyap

सर्दियों में गर्म पानी से बाल धोना है आपके बालों के लिए नुकसानदेह

नई दिल्ली। दिन भर काम करने के बाद थकान हो जाती है। इसके बाद मन करता है कि नहाकर थकान मिटा ली जाए। ऐसा देखा जाता है कि लोग थकान को कम करने के लिए ठंडे पानी के बजाय गर्म पानी से नहाना पसंद करते हैं क्योंकि गर्म पानी से ज्यादा राहत मिलती है। राहत मिलने वाली बात में कोई दो राय नहीं हैं लेकिन गर्म पानी से नहाने से आपके बालों को नुकसान पहुंचता है।
बाल झड़ने का समस्या — अगर आप शैंपू से बाल धोते हैं तो कोशिश करें कि गर्म पानी के साथ न धोएं क्योंकि इससे बालों को नुकसान होता है। शैंपू और गर्म पानी के आपस में मिलने से बाल अधिक झड़ने लगते हैं।
बाल के साथ स्किन और सिर को नुकसान —गर्म पानी से नहाने से बालों को नुकसान पहुंचने के साथ आपकी स्कीन और सिर को भी नुकसान पहुंचता है। इससे लालिमा या जलन पैदा हो सकती है। गर्म पानी से बालों को धोना हानिकारक हो सकता है।
बाल की जड़ें होती हैं कमजोर— नहाने के दौरान गर्म पानी आपके सिर के रोम छिद्रों को खोल देता है, जिससे बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं। ऐसे में गर्म पानी में नहाने से बाल झड़ने की समस्या होने लगती है।

Hindi News / Health / Beauty / Hair care Tips: सर्दियों में गर्म पानी से बाल धोना है आपके बालों के लिए नुकसानदेह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.