बहुत से लोग कहते हैं कि उनकी स्किन सेंसेटिव है। कुछ प्रोडक्ट को लगाने के दौरान उन्हें चुभन, जलन, खुजली, लालिमा या जकड़न की प्रॉब्लम फेस करनी पड़ती है। त्वचा विशेषज्ञों के मुताबिक स्किन पर एक प्रोटेक्टिव लेयर होती है, जिसमें नमी रहती है। यह लेयर स्किन को प्रदूषण, धूल-मिट्टी, गंदगी से बचाती है। किसी वजह से जब ये लेयर डैमेज हो जाती है तो स्किन हाइपर एक्टिव हो जाती है। ऐसी स्किन को सेंसिटिव स्किन कहते हैं।
किसी त्वचा विशेषज्ञ से अपनी त्वचा की जांच कराएं। स्किन पर हर समय एलर्जी या फिर कुछ प्रोडक्ट को लगाने के बाद परेशानी हो तो आपकी स्किन सेंसेटिव मानी चाहिए। इसे जरूर दिखाएं।
स्किन रोग या एलर्जी, एक्जिमा, रोसैसिया, या सूजन की स्थिति पैदा कर सकती है।
अत्यधिक शुष्क या इंजर्ड स्किन में ये लक्षण दिखते हैं। स्किन को नुकसान पहुंचाने में सूरज की तेज किरणें, हवा, ठंड या फिर तेज गर्मी भी कारण हो सकते हैं।
पैच परीक्षण उन एलर्जी के लक्षणों की पहचान कर सकता है जो सेंसेटिव स्किन का कारण बन रहे हैं या उसमें योगदान दे रहे हैं। इसके अलावा डॉक्टरों के लिए संवेदनशील त्वचा का परीक्षण करना थोड़ा मुश्किल है।
चेहरे पर अत्यधिक सुगंधित साबुन या डिटर्जेंट का उपयोग नहीं करना चाहिए। इससे चेहरे की स्किन को ज्यादा नुकसान पहुंचता है। साबुन-मुक्त क्लींजर जैसे माइल्ड क्लींजिंग बार या लिक्विड फेस वॉश का यूज करें। क्लींजिंग क्रीम और डिस्पोजेबल फेशियल वॉशक्लॉथ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।