सौंदर्य

Beauty Tips in hindi – बालों के साथ चेहरे की रंगत निखार देंगे येे घरेलू उपाय

चमेली के फूलों को पीसकर चहेरे पर लेप करने से 2-3 माह में झांइयां व मुंहासे दूर हो जाते हैं

Feb 28, 2019 / 07:10 pm

युवराज सिंह

beauty tips,summer season,beauty tips in hindi,beauty tips for glowing skin,water problem in summer season,in Summer Season,tips for summer season,the tips,Cucumbers,

अच्छे रूपरंग की चाहत किसे नहीं हाेती, हर काेर्इ चाहता की वाे हमेशा खूबसूरत दिखे। लेकिन भागदाैड़ भरी जिंदगी में सही देखभाल नहीं मिलने की वजह से खूबसूरती कहीं खाे जाती है। इसलिए आज हम आपकाे बताने जा रहे हैं कुछ एेसे घरेलू उपायाें के बारे में जाे कुछ ही समय में आपकी रंगत निखार देंगे। ताे आइए जानते है इन घरेलू ब्यूटी टिप्स के बारे में :-
– जायफल को दूध में घिसकर लगाने से दाग व काले धब्बे दूर होते हैं।

– संतरे के छिल्कों को सुखाकर इसका पाउडर बना लें। नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाकर इसकी चेहरे पर मसाज करें। इससे मुंहासे ठीक होकर चेहरे पर चमक आती है।
– चमेली के फूलों को पीसकर चहेरे पर लेप करने से 2-3 माह में झांइयां व मुंहासे दूर हो जाते हैं।

– हल्दी व एक चुटकी नमक दूध में मिलाकर सोते समय चेहरे पर लगाएं और सुबह गुनगुने पानी से मुंह धो लें। कुछ दिनों तक लगातार ऐसा करने से चेहरे पर निखार आता है।
– बेसन में दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं व सूखने पर पानी से धो लें। चेहरे के दाग व झुर्रियां दूर होती हैं।

– दाग मिटाने के लिए नीम की ताजी पत्तियों को पीसकर रात के समय चेहरे पर लगाएं व सुबह सामान्य पानी से धो लें।
– गाजर, टमाटर, संतरे और चुकंदर का 25-25 ग्राम रस दो-तीन माह तक रोजाना पीने से चेहरे के दाग-धब्बे, मुंहासे व कालापन दूर होता है।

– शतावरी की जड़ को पीसकर पानी में मिलाएं व इस पानी से सिर धोने से बाल लंबे होते हैं।
– 50 ग्राम मुल्तानी मिट्टी व 50 ग्राम आंवला चूर्ण को 10 ग्राम दही में मिलाकर बालों पर लगाएं और एक घंटे बाद धो लें। इससे बाल काले व चमकदार होते हैं।

– आंखों के नीचे का कालापन दूर करने के लिए आलू के रस से सुबह-शाममसाज करें।
– आलू, टमाटर और नींबू का रस मिलाकर आंखों के नीचे हल्की मालिश करें,कालापन दूर होगा।

Hindi News / Health / Beauty / Beauty Tips in hindi – बालों के साथ चेहरे की रंगत निखार देंगे येे घरेलू उपाय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.