तेज धूप से हुए स्किन डैमेज को कंट्रोल करना है तो दो छोटे चम्मच ताजा क्रीम, चार छोटे चम्मच पीसे हुए अखरोट और दो छोटे चम्मच शहद मिला लें। इस मिश्रण को धूप से झुलसी, रुखी-सूखी, खुरदरी त्वचा पर लगाएं। 15 मिनट बाद ठंडे दूध से साफ करके सादा पानी से धो डालें। इससे धूप से जली हुई त्वचा ठीक होगी और निखार आएगा।
थकी हुई आंखों और डार्क सर्कल्स से मुक्ति पाने के लिए रोज रात को आंखों के आसपास ऑमंड ऑयल की मालिश करें। डार्क सर्कल्स की समस्या ज्यादा हो, तो बादाम के बारीक पेस्ट में दूध-ऑमंड ऑयल मिलाएं। पेस्ट को आंखों के मास्क की तरह लगाएं। 15 मिनट बाद दूध से हल्के हाथ से मजास करके फिर पानी से धो डालें। इससे आंखों के नीचे के डार्क सर्किल की समस्या खत्म होगी।