फेस पैक लगाते वक्त महिला ने क्या की गलती?
खबरों के मुताबिक, अमेरिका के मिसिसिपी राज्य की एक महिला ने रात में सोने से पहले स्किन को टैन करने के लिए टैनिंग फेस पैक चेहरे पर लगाया। उसके बाद उसे नींद आ गई और सो गई। सुबह जब वो उठी तो अपना ही चेहरा आईना में देखकर चौंक गई। इतना ही नहीं उसके चेहरे से फेस पैक को निकालना मुश्किल हो गया था। काफी मुश्किल से उसके चेहरे से निकाला गया। उसके बाद चेहरे पर कई तरह की समस्याएं दिखने लगीं।फेस पैक लगाकर ना करें सोने की गलती
Skin Care: पहली बात ये गांठ बांध लें कि आपको फेस पैक लगाकर सोना नहीं है। अगर आप सो गए तो इससे फेस पैक निर्धारित समय से अधिक देर तक चेहरे पर रहेगा। इस कारण वो चेहरे को अधिक ड्राइ कर सकता है। इससे चेहरे का नेचुरल निखार खत्म हो सकता है। साथ ही चेहरे से निकालने में काफी दिक्कत हो सकती है।फेस पैक को चेहरे पर कितनी देर तक लगाना सही (Face Pack Kitni Der Lagana Chahiye)
फेस पैक को चेहरे पर कितनी देर तक लगाना चाहिए। इस बात को भी ध्यान रखें। इसकी जानकारी फेस पैक के पैकेट पर लिखी होती है। अगर उस फैस पैक को चेहरे पर लगाने रखने का समय 5, 10 या 20 मिनट दिया हुआ है तो उतनी देर तक ही रखें। कई लोग ये सोचते हैं कि अधिक देर तक लगाए रखने से अधिक फायदा मिलेगा जबकि ऐसा कुछ नहीं होता है। ये भी पढ़िए- आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा यह विटामिन, त्वचा के लिए वरदान से कम नहीं