1.स्किन को करें एक्सफोलिएट
दिवाली से दो दिन पहले ही आपको अपने स्किन को स्क्रब की साहायता से एक्सफोलियट कर लेना है। ऐसा करने से आपके स्किन पर जमा पड़ी हुई सारे डेड स्किन सेल निकलकर हट जाएंगे।
दिवाली से दो दिन पहले ही आपको अपने स्किन को स्क्रब की साहायता से एक्सफोलियट कर लेना है। ऐसा करने से आपके स्किन पर जमा पड़ी हुई सारे डेड स्किन सेल निकलकर हट जाएंगे।
2.हमेशा अपनी स्किन को हाइड्रेटेड रखे दिवाली शुरू होते ही हल्की हल्की ठंड भी आने लगती है । ऐसे में आपको अपने स्किन को हमेशा हाइड्रेटेड रखना चाहिए। ध्यान रखें कि ठंड का सीधा असर आपकी स्किन पर ना हो। यह आपके ग्लो को खत्म कर देगा । इसलिए अपने स्क्रीन को भरपूर हाइड्रेशन दें।
3.दिवाली के दिन लगाए बेसन का फेस पैक दिवाली के दिन सोने जैसी चमक के लिए आप बेसन में हल्दी शहद और गुलाब का जल मिलाकर अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट रखें । अब इस फेस पैक को गर्म पानी की मदद से साफ कर ले आपके चेहरे पर बिल्कुल साफ और दिवाली वाली चमक आ जाएगी।