नारियल को चेहरे पर अप्लाई करने से चेहरे की त्वचा बेहद सॉफ्ट हो जाती है। इस तेल के फैटी एसिड्स बेहद काम के होते हैं। खासकर सर्दियों में अक्सर आप देखते होंगे कि चेहरा और लिप्स फटने लगते हैं, इसके लिए नारियल का तेल उपयोग में लिया जा सकता है।
नारियल का तेल लौरिक एसिड और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है। ऐसे में यह सिर्फ त्वचा को मॉइश्चराइज ही नहीं करता, बल्कि चेहरे पर किसी तरह के इंफेक्शन या निशानों को भी सही करता है। सही मायने में यह एक तरह का स्किन रिपेयर उपाय है, जिसके एक साथ कई फायदे हैं।
रात के समय मुंह धोकर नारियल का तेल लगाने से चेहरे पर झुर्रियां और लकीरें कम हो कम होती है। यदि आप लगातार इसका यूज करते हैं स्किन हेल्दी होती है और आपकी उम्र भी कम लगने लगती है।
कई बार सर्दियों की शुरुआत से ही चेहरे पर ड्राइनेस आ जाती है। चेहरा सफेद—सफेद नजर आने लगता है। ऐसे कई बार चेहरे हर ड्राइनेस से इतनी खिंचावट होने लगती है कि लिप्स और नाक के आस—पास की त्वचा फटने लगती है, इस स्थिति से बचने के लिए भी आप नारियल का तेल लगा सकते हैं।