
समय पर करें मेकअप रिमूव, नहीं हाेगा इंफेक्शन, स्वस्थ रहेगी त्वचा
मेकअप करना जितना जरूरी होता है, इसे साफ करना भी उतना ही जरूरी होता है, नहीं तो चेहरे पर इंफेक्शन हो सकता है। मेकअप करने से त्वचा के रोमछिद्र बंद हो जाते हैं और लंबे समय तक रोमछिद्र बंद रहने से त्वचा के भीतर की गंदगी बाहर नहीं निकल पाती जो बाद में कील और मुहांसों का रूप ले लेती है।
घर में एेसे उतारें मेकअप
- सोने से पहले कॉटन में क्लिंजिंग मिल्क लगाकर चेहरे को साफ करें। अगर क्लिंजिंग मिल्क न हो तो कच्चे दूध में गुलाबजल मिलाकर प्रयोग करें।
- ताजे दूध में थोड़ा नींबू का रस और दही मिलाकर भी त्वचा को साफ कर सकती हैं।
- आंखें काफी सेंसेटिव होती हैं इसलिए आई मेकअप उतारते समय अपने हाथों को भी अच्छी तरह साफ कर लें। अगर बाजार से मेकअप रिमूवर खरीद रही हैं, तो ध्यान रहे कि उसमें एल्कोहल न हो क्योंकि यह त्वचा को रूखा बना देते हैं।
Published on:
20 Nov 2018 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allसौंदर्य
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल

