एलोवेरा को बालों में कई तरह से यूज में लिया जा सकता है। आप एलोवेरा को छीलकर उसमें से गुदा निकाल सकते है और उसे फेंट कर सीधे ही बालों में अप्लाई भी कर सकते हैं। इसके अलावा इसका जैल या रस बाजार से खरीदा जा सकता है। एलोवेरा के पौधे आसानी में भी उगाए जा सकते हैं।
यदि किसी की स्कैल्प सूखी या फिर पपड़ीदार है, तो एलोवेरा जैल से ज्यादा जूस फायदा करेगा। सप्ताह में एक बार एलोवेरा जूस से सिर धो लें, इससे सप्ताह भर जड़ों में नमी रहेगी।
एलोवेरा का स्प्रे, जिसे आपकी जड़ों पर लगाया जा सकता है। इससे भी आपको फायदा होगा। मार्केट में एलोवेरा शैम्पू, कंडीशनर और सोप भी मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल भी किया जा सकता है। साथ ही एलोवेरा का खाने में इस्तेमाल भी असरदार हो सकता है। ऐलोवेरा जेल को आंवला, सरसो या फिर नारियल के तेल में मिलाकर भी लगाया जा सकता है।