बस्ती

पुलिस की मुफ्त दारू की पर्चियां वायरल, लिखा है, मुनीब जी ये जा रहे हैं 4 शीशी शराब दे देना

आईजी तक भी पहुंची वायरल पर्ची, एसपी को दिया जांच का आदेश। कहा ये अनुशासनहीनता और पद का दुरुपयोग।

बस्तीJan 26, 2020 / 03:02 pm

रफतउद्दीन फरीद

पुलिस टोकन

बस्ती. ‘मुनीब जी देशी शराब का ठेका मुखलिसपुर दो शीशी देशी शराब चौकी के लिये देने का कष्ट करें, सेल्समैन देशी शराब मुखलिसपुर कृपया दो शीशी पत्र वाहक को दे देना, सेल्समैन देशी शराब दो शीशी पत्रवाहक को दे देना, मुनीब जी ये जा रहे हैं 4 शीशी शराब दे देना ये लोग चौकी पर काम किये हैं…’। उन वायरल पर्चियों पर यही लिखा है जो पुलिस के लिये मुसीबत बन गयी हैं, क्योंक इन पर पुलिस चौकी की मुहर लगी हुई है। आरोप है कि मुफ्त शराब के लिये ये पर्चियां पुलिस चौकी द्वारा जारी की गयी हैं। देशी दारू के ठेके के मुनीम का दावा है की उसके पास रोज पुलिस की मुहर लगा एक कूपन आ जाता है और उसे दो-चार बोतल शराब मुफ्त में देनी पड़ती है। पर्चियों का संज्ञान आने के बाद आईजी बस्ती ने इसे अनुशासनहीनता बताते हुए इसकी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।

मामला संत कबीर नगर जिले के महुली थाने का है। दरअसल सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप पर कुछ पर्चियां वायरल हो रही हैं, जिनपर मुफ्त की शराब देने का आदेश पुलिसिया अंदाज में लिखा हुआ है। इतना ही नहीं इन पर थाने की मुहर भी लगी हुई है। और किसी के सिग्नेचर के साथ नीचे तारीख भी डाली गयी है। आरोप है कि यह किसी पुलिस वाले का सिग्नेचर है। इन पर्चियों को वायरल कर पुलिस पर शराब की दुकानों से मुफ्त में शराब लेने का आरोप लगाया जा रहा है।
उधर खुद को पीड़ित बताने वाली दुकान के मुनीब राजेन्द्र की मानें तो उसे रोजाना ऐसी एक पर्ची मिलती है। मुनीब का कहना है कि रोज दो से चार शीशी शराब मुफ्त में देनी पड़ती है। उधर पर्चियां वायरल होते हुए पुलिस के अला अधिकारियों तक भी पहुंची। इस बाबत जब बस्ती मंडल के आईजी आशुतोष कुमार से पूछा गया तो उन्होंने भी पर्चियों का संज्ञान होने की बात कही और थाना महुली की सील मुहर लगी होने की बात भी स्वीकार की। कहा कि कोई हेड कांस्टेबल हैं जो संभवत: हेड मुहर्रिर होंगे जो शराब लेने के लिये अवैधानिक रूप से ये पर्चियां जारी की हैं। ये न सिर्फ अनुशासनहीनता है बल्कि पद और थाने की सील का दुरुपयोग करने का मामला है। उन्होंने कहा कि संत कबीर नगर के एसपी को जांच सौंप दी गयी है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
By Satish Srivastava

Hindi News / Basti / पुलिस की मुफ्त दारू की पर्चियां वायरल, लिखा है, मुनीब जी ये जा रहे हैं 4 शीशी शराब दे देना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.