केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा और सरकार की योजनाओं की तारीफ की। उन्होंने कहाकि कोविड काल में भारतीय जनता पार्टी के नेता-कार्यकर्ता एक मिनट भी नहीं बैठे। निरंतर जनता की सेवा में लगे रहे। जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए नवनियुक्त केंद्रीय मंत्री जनता के बीच में जाएंगे और उन्हें अपना परिचय देंगे। इस दौरान बड़े-बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे और भारत सरकार की व उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में बताएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहाकि केवल ट्विटर पर ट्वीट करने से कुछ नहीं होने वाला है।