बस्ती

सामुदायिक शौचालय में एक कक्ष में लगाया था दो टायलेट,दो सचिव सस्पेंड और इंजीनियर पर हुई विभागीय कारवाई

बस्ती के एक ग्राम पंचायत में एक साथ दो टायलेट सीट लगाने के मामले में दो सचिव पर कार्रवाई हो गई। पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान को भी नोटिस जारी किया है।

बस्तीDec 24, 2022 / 09:37 pm

Anand Shukla

बस्ती जिले के कुदरहा ब्लॉक के गौरा धुंधा ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय बना है। वहां एक ही कक्ष में दो टॉयलेट सीट लगा दिया था। सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने लगा। इसके बाद डीपीआरओ नमिता शरण ने स्वच्छ भारत मिशन के जिला सलाहकार राजा शेर सिंह और विष्णुदेव नाथ तिवारी को जांच के लिए भेजा।
मौके पर दोनों जांच अधिकारी पहुंचे। वहां पर उन्हें अनियमितता मिली। एक ही कक्ष में दो टॉयलेट लगे हुए मिले। दरवाजा टूटा मिला। शौचालय का फर्श और टाईल्स टूटी थी। टॉयलेट सीट धंस गई थी। शौचालय को गड्ढों से जोड़ने वाला पाइप बिना चैंबर के सीधे गड्ढे से जोड़ा गया था।
यह भी पढ़ें

राहुल गांधी वीर सावरकर पर विवादित बयान देकर फंसे, लखनऊ में दर्ज हुआ मुकदमा

DM ने पूर्व सचिव और वर्तमान सचिव को किया सस्पेंड
शाम को यह रिपोर्ट बस्ती जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के पास पहुंची। उन्होंने तुरंत कारवाई के निर्देश दे दिए। इसके बाद ग्राम के पूर्व सचिव और वर्तमान सचिव को सस्पेंड कर दिया गया। निर्माण कार्य का सत्यापन करने वाले लघु सिंचाई विभाग के इंजीनियर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का सिफारिश की गई है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत के पूर्व और वर्तमान प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
10 लाख रुपए में बना सामुदायिक शौचालय

गौरा धुंधा गांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत वर्ष 2020 में सार्वजनित सामुदायिक शौचालय बनाने के लिए 10 लाख रुपये निकाले गए। जब यह सामुदायिक शौचालय बना तब एक कमरे के अंदर दो टायलेट सीट लगने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।
यह भी पढ़ें

यूपी पुलिस की कार ने चाय पी रहे तीन लोगों को कुचला, दो की मौत

Hindi News / Basti / सामुदायिक शौचालय में एक कक्ष में लगाया था दो टायलेट,दो सचिव सस्पेंड और इंजीनियर पर हुई विभागीय कारवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.