बस्ती

बस्ती के बंद पड़े स्कूल में अधजली लाश मिलने से हड़कंप, पास पड़ा था स्कूल के प्रबंधक का चप्पल

गुरुवार सुबह बस्ती जिले में एक प्राइवेट स्कूल के कैंपस में जलता शव देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। इस दौरान परिजनों ने स्कूल के प्रबंधक की लाश होने का अंदेशा जताया है।

बस्तीJan 09, 2025 / 09:58 pm

anoop shukla

बस्‍ती के वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के धौरहरा गांव में एक बंद पड़े स्‍कूल के कैंपस में अधजली लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। स्‍कूल में जलते शव को गांववालों ने गुरुवार की सुबह आठ के बजे के करीब देखा। जल रहे शव का केवल कुछ हिस्सा ही बचा हुआ है। इसके पास विद्यालय के प्रबंधक जामवंत शर्मा का चप्पल मिला। बेटी और पत्नी का दावा है कि यह शव उनके परिजन का है।
यह भी पढ़ें

गोरखपुर में रियल स्टेट के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, लखनऊ तक मचा हड़कंप

स्कूल में जलता शव देख गांव में हड़कंप

शव को जलता देख गांव में हड़कंप मच गया लोगो ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर सीओ सदर सत्येन्द्र भूषण, एसओ वाल्टरगंज उमाशंकर त्रिपाठी, एसओ रुधौली विजय कुमार दूबे, चौकी प्रभारी मनौरी, चौकी प्रभारी विशुनपुरवा, फोरंसिक टीम पहुंची और जांच पड़ताल की।

अधजले शव के पास मिला स्कूल के प्रबंधक का सामान

ASP ओपी सिंह ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, प्रबंधक सुबह लगभग पांच बजे अपने घर से बाहर निकले थे और उनका शव विद्यालय के खंडहर में मिला। मौके से एक एटीएम कार्ड और चप्पल भी बरामद हुआ है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।

Hindi News / Basti / बस्ती के बंद पड़े स्कूल में अधजली लाश मिलने से हड़कंप, पास पड़ा था स्कूल के प्रबंधक का चप्पल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.