दुर्घटना के बाद यात्रियों की मची चीख-पुकार, दो घायल जिला अस्पताल रेफर
दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर कप्तानगंज पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला। एंबुलेंस द्वारा सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज भेजा गया। वहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार किया और गंभीर हालत को देखते हुए राजेंद्र लोध और कार चालक जयेश पाटिल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
इन घायलों की हुई पहचान
घायलों की पहचान सिद्धार्थनगर जिले के लोटन थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गांव निवासी राजेंद्र लोध, उनके दो पुत्र रामधनी और सुखराम, और कार चालक जयेश पाटिल (कल्याण भिवंडी, मुंबई) के रूप में हुई है। राजेंद्र लोध ने बताया कि वे 24 नवंबर को अपने दिवंगत बेटे का शव लेकर मुंबई से सिद्धार्थनगर के बिशुनपुर गांव जा रहे थे, लेकिन हाईवे पर ट्रेलर के अचानक ब्रेक लगाने से यह हादसा हो गया।पुलिस ने घटनास्थल से ट्रेलर चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।