बस्ती

ऑपरेशन लंगड़ा…बस्ती में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल

बस्ती में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच फायरिंग शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश कुंवारे चौहान चोरी, नकबजनी की कई घटनाओं में शामिल था।

बस्तीDec 31, 2024 / 11:05 pm

anoop shukla

मंगलवार देर शाम बस्ती में गौर थाना क्षेत्र के तरैनी गांव के पास पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ, इसमें वांटेड बदमाश कुंवारे चौहान के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। कुंवारे चौहान बहराइच जिले के खैरी घाट थाना क्षेत्र के टिकुरी गांव का निवासी है और गौर क्षेत्र में कई चोरी व नकबजनी के मामलों में वांछित था।
यह भी पढ़ें

कुशीनगर में ज्वेलर्स से 18 लाख की लूट, व्यापारी को घायल कर नकाबपोश बदमाश फरार

खुद को घिरता देख बदमाश ने की फायरिंग, जवाबी कारवाई में घायल

मंगलवार शाम को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुंवारे चौहान तरैनी गांव के जंगल में छिपा हुआ है। इस पर थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह और स्वाट टीम प्रभारी संतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस की संयुक्त टीम ने जंगल में सघन कांबिंग शुरू की। खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई।गोली लगने से घायल बदमाश को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गौर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया। गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बदमाश के पास से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया है।कुंवारे चौहान कई चोरी और नकबजनी के मामलों में वांछित था और पुलिस को उसकी गिरफ्तारी के लिए काफी समय से तलाश थी। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने कहा अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। किसी भी सूरत में अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Basti / ऑपरेशन लंगड़ा…बस्ती में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.