बस्ती

टूटा हुआ दांत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा युवक, कहा मैने ही मार खायी और मुझ पर ही मुकदमा हो गया

दबंगों ने रास्ते में रोककर पीड़ित युवक की पिटाई की और दांत तोड़ दिये। पीड़ित युवक का आरोप है कि पुलिस ने दबंगों की शिकायत पर उसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद वह अपना टूटा हुआ दांत लेकर न्याय मांगने एसपी आफिस पहुंच गया।

बस्तीAug 10, 2020 / 10:28 pm

रफतउद्दीन फरीद

टूटा हआ दांत

बस्ती. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक युवक अपना टूटा हुआ दांत लेकर पहुंच गया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। एक पीड़ित इस तरह न्याय मांगने पहुंचा तो जिले की पुलिसिंग व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए। उसी युवक के साथ मारपीट कर उसका दांत तोड़ दिया गया और जब न्याय मांगने पहुंचा तो पुलिस ने दबंगों की शिकायत पर उसी के खिलाफ मुकदमा लिख दिया। युवक का यही आरोप था। उसने एडिशनल एसपी रविन्द्र कुमार से मिलकर अपने साथ हुई घटना बताई और पुलिस के रवैये से भी उन्हें अवगत कराया। एएसपी ने तत्काल थानेदार को युवक की शिकायत पर सख्त कार्रवाई का निदेर्श दिया।

 

मामला गौर थाना क्षेत्र के रेलवे ओवर ब्रिज के पास का है, जहां कई गांव के रहने वाला युवक विशाल सब्जी लेने के लिए बाइक से निकला था। पुरानी रंजिश को लेकर दो युवकों ने उसे रास्ते में रोक लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की। मामला दोनों ओर से पुलिस तक पहुंचा। युवक का दावा था कि उसे रास्ते में रोककर उसकी पिटाई की गई है। उसका आरोप है कि पुलिस ने उसकी बात नहीं सुनी और हमला करने वाले दबंगों की शिकायत पर उसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पीड़ित युवक विशान को जब थाने से न्याय नहीं मिला तो वह अपना सबूत के तौर पर टूटा हुआ दांत लेकर एसपी आफिस जाना पड़ा।

By Satish Srivastava

Hindi News / Basti / टूटा हुआ दांत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा युवक, कहा मैने ही मार खायी और मुझ पर ही मुकदमा हो गया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.