बस्ती

SP बस्ती की बड़ी कारवाई…7 थानेदार,14 इंस्पेक्टर और सबइंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र बदले

बस्ती में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने कई दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। इन सभी को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश भी दिया।

बस्तीDec 25, 2024 / 02:40 pm

anoop shukla

बस्ती जिले में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए SP ने कई दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इनमें सात थानेदारों सहित 14 निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों शामिल हैं। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने स्थानान्तरित पुलिस कर्मियों को तत्काल अपने नए कार्यस्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें

देवरिया में भाई ने रॉड से मारकर कर दी बहन की हत्या… इस बात पर हो गया नाराज

इनके कार्यक्षेत्र में हुआ फेरबदल

बस्ती में कप्तान ने इनके कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल, इंस्पेक्टर विजय कुमार को प्रभारी निरीक्षक छावनी से प्रभारी निरीक्षक रुधौली, प्रभारी निरीक्षक सोनहा उपेन्द्र मिश्र को प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज, प्रभारी निरीक्षक वाल्टरगंज मोतीचंद को प्रभारी निरीक्षक सोनहा, प्रभारी निरीक्षक दुबौलिया संध्यारानी को अपराध शाखा, प्रभारी निरीक्षक रुधौली चंदन कुमार को अपराध शाखा, प्रभारी निरीक्षक गौर रामकुमार राजभर को अपराध शाखा, थानाध्यक्ष कलवारी भानुप्रताप सिंह को थानाध्यक्ष छावनी, दबौलिया थाने से निरीक्षक मैनेजर यादव को कोतवाली, उमाशंकर त्रिपाठी प्रभारी स्वाट टीम को थानाध्यक्ष वाल्टरगंज, प्रभारी एसओजी जनार्दन प्रसाद को थानाध्यक्ष कलवारी, अपराध शाखा से गजेन्द्र प्रताप सिंह को थानाध्यक्ष गौर, पीआरओ एसपी जितेन्द्र सिंह को थानाध्यक्ष दुबौलिया, प्रभारी सम्मन सिंह चंद्रकांत पांडेय को एसओजी प्रभारी और एसआई प्रदीप कुमार सिंह को थाना वाल्टरगंज से सम्मन सेल भेजा गया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Basti / SP बस्ती की बड़ी कारवाई…7 थानेदार,14 इंस्पेक्टर और सबइंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र बदले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.