scriptबच्चों के लिए यह डीएम बन गए टीचर, खुद पढ़ाएंगे- देखें तस्वीरें | Patrika News
बस्ती

बच्चों के लिए यह डीएम बन गए टीचर, खुद पढ़ाएंगे- देखें तस्वीरें

प्राईमरी स्कूलों की दशा और दिशा बदलने के लिए बस्ती के डीएम ने खुद कमान संभाल ली है…

बस्तीOct 13, 2017 / 12:04 pm

ज्योति मिनी

basti school
1/5
शिक्षा विभाग के भरोसे बैठने के बजाय डीएम अरविंद सिंह ने पहल करते हुये सप्ताह के एक दिन प्राईमरी स्कूल मे टीचिंग करने की निर्णय लिया।
basti school
2/5
इस फैसले के साथ ही डीएम पहुंच गए सदर ब्लॉक के जिगिना प्राईमरी स्कूल में, जहां डीएम और एसडीएम दोनों अफसरों ने बच्चों को एक घंटे तक पढ़ाया।
basti school
3/5
डीएम ने बच्चों के पूछा कि, वे जीवन में क्या बनना चाहते हैं। जिसके जवाब मे बच्चों ने एसपी, डॉक्टर और इंजीनियर बनने की बात कही। डीएम ने बच्चों के लिये बनने वाले मिड डे मिल को भी चेक किया।
basti school
4/5
साथ ही दोनों अफसरों ने खाना भी खाया, डीएम ने पांचवी क्लास के बच्चों को पढाते वक्त उनसे पूछा कि, कितने बच्चो के घर शौचालय नहीं है। बच्चों का जवाब मिलने के बाद तत्काल बीडीओ को बच्चों के नाम नोट कर उनके घर शौचालय बनाने की भी निर्देश दिया।
basti school
5/5
उन्होंने बच्चों से बेसिक चीजें पूछा और उन्हें 30 मिनट तक पढाया भी, जिले के दो बडे अफसरो की इस पहल के बाद देखना होगा कि प्राईमरी स्कूलों की दशा मे कोई बदलाव आता है या नहीं, इतना जरूर है कि डीएम के निर्देश पर सभी अफसरों को प्राईमरी स्कूल मे जाकर ऑफिसियल टाइम में से थोड़ा वक्त निकालकर एक दिन पढ़ाना अमल में आ पाता है या नहीं।

Hindi News / Photo Gallery / Basti / बच्चों के लिए यह डीएम बन गए टीचर, खुद पढ़ाएंगे- देखें तस्वीरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.