bell-icon-header
बस्ती

बस्ती में सरयु किनारे धूप सेंकता दिखा घड़ियाल, मचा हड़कंप

Gorakhpur news : जिले के विशुनदासपुर बस्ती के पास सरयू नदी के किनारे सोमवार की शाम चार बजे के करीब रेत पर एक घड़ियाल देखा गया। इसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। थोड़ी देर के बाद घड़ियाल सरयू के पानी में चला गया। वन विभाग के रेंजर राजीव प्रसाद ने कहा कि घड़ियाल जनहानि नहीं करते हैं।

बस्तीOct 01, 2024 / 04:12 pm

anoop shukla

जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र की सरयू नदी में इन दिनों रेत पर धूप सेंकते घड़ियाल दिख रहे हैं। विष्णुदाशपुर गांव के पास घड़ियालों की मौजूदगी पर ग्रामीणों ने खूब वीडियो बनाया। सोशल मीडिया पर घड़ियालों की फोटो वायरल होते ही वन विभाग तक खबर भी पहुंच गई।हालांकि, घड़ियालों और मगरमच्छों की बढ़ती संख्या ने क्षेत्र के ग्रामीणों को चिंतित कर दिया है, खासकर अपने मवेशियों को लेकर। ग्रामीणों का कहना है कि उनके मवेशी नदी में नहाने जाते हैं और घड़ियालों का शिकार बनने का खतरा है। फिर भी, विशेषज्ञों का मानना है कि यह स्थिति पर्यावरण के लिए शुभ संकेत है।

DFO बस्ती

DFO जेपी सिंह ने कहा की घड़ियाल और मगरमच्छों की उपस्थिति पर्यावरण के लिए एक अच्छा संकेत है। ये जीव नदी की स्वच्छता बनाए रखने में मदद करते हैं, क्योंकि वे ज्यादातर मृत जानवरों को खाते हैं। इससे नदी की सफाई बनी रहती है। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि सावधानी बरतनी चाहिए ताकि किसी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके।

Hindi News / Basti / बस्ती में सरयु किनारे धूप सेंकता दिखा घड़ियाल, मचा हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.