बस्ती पहुंचे पूर्व कांग्रेसी और बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कांग्रेस को एक्सपेरिमेंटल पार्टी बता दिया। जगदंबिका पाल ने प्रियंका गांधी को पूर्वांचल के प्रभारी बनाये जाने पर कहा कि कांग्रेस को अपने ऊपर भरोसा ही नहीं है इसलिए वो एक्सपेरिमेंट कर रही है। उन्होंने कहा कि कभी वो राहुल को ले आते है तो कभी प्रियंका को। प्रियंका को लाने का सिर्फ एक ही मतलब है कि कांग्रेस को राहुल गांधी के नेतृत्व पर भरोसा नही है।
सांसद ने कहा कि 2017 के चुनाव में भी प्रियंका चुनाव में उतरी थीं लेकिन एक भी विधायक नहीं जीता सकी। उन्होंने कहा कि जो समाजवादी पार्टी 2017 में कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ी आज उसने बसपा का दामन थाम लिया है और इन्हें दरकिनार कर दिया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को पता है कि कांग्रेस को जनता ने पूरी तरह नकार दिया है. ऐसे में इनके साथ चुनाव लड़ने का कोई फायदा नहीं है। उन्होंने कहा कि चाहे कांग्रेस हो या सपा-बसपा सबको लोकसभा चुनाव में फिर जनता नकार देगी और नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएगी।