बीजेपी विधायक अजय सिंह ने तो धर्मसभा के लिये बाकायदा मशाल जुलूस निकाला और लोगों से अयोध्या चलने की अपील की। हरैया कस्बे में उनके मशाल जुलूस में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। विधायक का कहना है कि वो विधायक होने के चलते नहीं बल्कि एक हिंदू होने के चलते अयोध्या जाएंगे। ये उनकी और हिंदुओं की आस्था का सवाल है।
उन्होंन कहा कि सऊदी अरब में मक्का है, येरूशलम में ईसाइयों का चर्च तो अयोध्या में मंदिर क्यों नहीं बन सकता।ऐसे समय में जब केन्द्र में भाजपा की नरेन्द्र मोदी और यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार है तो उम्मीद जतायी जा रही है कि राम मंदिर बन जाएगा, इसके पर चार अब तक ऐसा न होने पर सवाल भी उठाए जा रहे हैं कि आखिर मंदिर कब बनेगा।
फिलहाल 25 नवंबर को विहिप अयोध्या में धर्म संसद का आयोजन कर रहा है, जिसके जरिये सरकार पर राम मंदिर निर्माण का दबाव बनाने की योजना की बात कही जा रही है। हालांकि अभी भी आशंका जतायी जा रही है कि यह सब बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिये किया जा रहा है और सत्ता में आने के बाद एक बार फिर गेंद सुप्रीम कोर्ट के पाले में डाल दी जाएगी।