लखनऊ में रहने वाले मूल रूप से झारखंड के गोड्डा जिले के महगमा थानान्तर्गत सिरसी निवासी अब्दुल अजीज की मां का बुधवार को देहान्त हो गया। इसकी खबर मिलने के बाद मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने वह देर रात वह परिवार के साथ कार से अपने गांव जा रहे थे। कार में कुल सात लोग सवार थे और ड्राइवर गाड़ी चला रहा था। उनकी कार बस्ती थानान्तर्गत हाइवे स्थित पुरैना कटया गांव के पास पहुंची ही थी कि ड्राइवर के ब्रेक लगाते ही बारिश के चलते कार अनियंत्रित हो गईं और कार सीधे सड़क किनारे खड़े कंटेनर से जा टकराई। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
कार में सवार अब्दुल अजीज (50)ए उनकी पत्नी नरगिस तबसुम (48), बेटियां एमन (18), सिदरा (11) और तूबा (5) की मौके पर ही मौत हो गई, जबक कार का चालक अभषिेक (28) गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे में अब्दुल अजीज की 15 सल की बेटी अनम बाल-बाल बच गई।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी खबर पुलिस को दी। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस पहुंच गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके चलते गैस कटर से काटकर कार में फंसे शवों को निकाला गया। सभी शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेजवाया। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस की सूचना पर मृतकों के परिजन भी आ गए। पुलिस आगे की कार्यवााही में जुटी है।
By Satish Srivastava