एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, राकेश राना एक होटल में काम करते हैं। इस दौरान वो ऑनलाइन गेम भी खेला करते थे। गेम के चक्कर में वो करीब 1 लाख 95 हजार रुपये हार भी चुके थे, लेकिन उसी गेम से उन्होंने अब 1 करोड़ रुपये जीत लिया है। राकेश ने एक न्यूज वेबसाइट को बताया कि सरकार ने इस जीते हुए पैसे में से टैक्स काटे हैं तो अब उन्हें 70 लाख रुपए मिल चुके हैं।
श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड के मैच से खुली किस्मत
राकेश राना बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गांव परसपुरा के रहने वाले हैं। 9 नवंबर को श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड का T20 मैच (Sri Lanka vs New Zealand T20) था। इस मैच में कई लोगों की तरह राकेश ने भी ऑनलाइन गेमिंग ऐप पर 49 रुपये लगाया था। गेम में जिन खिलाड़ियों के ऊपर राकेश ने पैसा लगाया उन्होंने काफी अच्छा खेला और राकेश ने गेम जीत लिया। इसके तुरंत बाद उसके खाते में 1 करोड़ रुपये आ गये। यह भी पढ़ें
खाटू श्याम मंदिर में बड़ा हादसा, रेलिंग गिरने से मची भगदड़
क्या काम करते हैं राकेश?
आपको बता दें कि राकेश करीब 14 सालों से एक प्राइवेट होटल में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। इससे पहले वो कई बार हजार या दो हजार रुपए गेम से कमा चुके हैं, लेकिन 9 नवंबर को उनकी किस्मत खुल गई। उन्होंने इस जीत का क्रेडिट उस होटल के डायरेक्टर अजय चौधरी और तबरेज आलम को भी दिया, क्योंकि इन लोगों ने गेम खेलने और ट्रिक समझने में काफी मदद की। (नोट: पत्रिका किसी भी ऑनलाइन गेमिंग को बढ़ावा नहीं देता।)