बस्ती

जानिए कौन है बाहुबली राजकिशोर सिंह, जिन्हें कांग्रेस ने इस सीट पर बनाया उम्मीदवार

बस्ती से तीन बार रह चुके हैं विधायक

बस्तीApr 14, 2019 / 10:08 am

Patrika Desk

Raj Kishor Singh

बस्ती. कांग्रेस ने नौ लोकसभा सीटों पर शनिवार को प्रत्याशियों को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। शुक्रवार को पार्टी में शामिल हुए सपा के पूर्व बाहुबली मंत्री राजकिशोर सिंह को कांग्रेस ने बस्ती से टिकट दे दिया है। राजकिशोर सिंह तीन बार विधायक और अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं। इस बार महागठबंधन में बस्ती की सीट बीएसपी के खाते में चले जाने के बाद से ही राजकिशोर के कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस में जाने की अटकलें लगायी जा रही थी। एसपी-बीएसपी गठबंधन में टिकट नहीं मिलने से नाराज़ राजकिशोर अपने भाई ब्रज किशोर सिंह डिंपल के साथ शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए थे। नए बने समीकरणों के अनुसार राजकिशोर अब बस्ती लोकसभा 61 से काग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।

जानिए कौन है राजकिशोर सिंह
बाहुबली मंत्री राजकिशोर सिंह के राजनीतिक सफर की शुरूआत एपीएनपीजी डिग्री कॉलेज से छात्र नेता के तौर पर हो गई थी। इसके बाद वर्ष 2002 में पहली बार वे जिला पंचायत सदस्य बने। इसी वर्ष वे उपाध्यक्ष का चुनाव भी लड़े मगर हार गये। जिला पंचायत सदस्य रहते उन्होंने बीएसपी के टिकट पर हरैया से चुनाव लड़ा और वे जीत भी गये।
वर्ष 2003 में बसपा के बागी विधायक के रूप में वे मुलायम सिंह के साथ जा मिले और उनके मंत्रिमंडल में पहली बार कैबिनेट मंत्री बने। कैबिनेट मंत्री रहते उन्होने अपनी मां को जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाया और जब 2007 में चुनाव हुये तो सपा की सरकार तो नहीं बनी मगर वे दूसरी बार विधायक बनने में कामयाब हुए। बसपा के शासन काल में राजकिशोर सिंह के भाई डिंपल जेल गये फिर उनके उपर गैंगस्टर एक्ट भी लगा।
इसके बाद 2012 में जब सपा की सरकार आई तो विधायक बनते ही राजकिशोर सिंह सबसे कद्दावर मंत्री के रूप में उभरे। राजकिशोर सिंह लगातार 2003 में उद्यान मंत्री, 2007 में भी उद्यान विभाग के मिनिस्टर बने और 2012 में भी कुछ दिन उद्यान मंत्री रहने के बाद सीएम ने उन्हे पंचायतीराज, लघु सिंचाई और पशु पालन जैसे महत्वपूर्ण विभाग सौंपे। 2016 में अखिलेश यादव ने उन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया था । 2017 के विधानसभा चुनाव में राजकिशोर सिंह बीजेपी के अजय सिंह से हर्रैया विधानसभा सीट से चुनाव हार गये थे, मगर चुनाव के कुछ दिन बाद ही जिले में आयोजित एक सम्मेलन में अपनी ताकत दिखाई थी, 2019 में बस्ती लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना तय था, मगर गठबंधन के तहत यह सीट बसपा के खेमे में चली गई ।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .

Hindi News / Basti / जानिए कौन है बाहुबली राजकिशोर सिंह, जिन्हें कांग्रेस ने इस सीट पर बनाया उम्मीदवार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.