scriptकथित भाजपाइयों की गुंडई, टोल टैक्स मांगने पर टोल कर्मी को पीटा, जा सकती है आंख की रोशनी | Patrika News
बस्ती

कथित भाजपाइयों की गुंडई, टोल टैक्स मांगने पर टोल कर्मी को पीटा, जा सकती है आंख की रोशनी

बस्ती में टोल प्लाजा पर कथित भाजपाइयों ने टोल टैक्स मांगने पर टोलकर्मी की आंख पर मारा घूसा, आंख की रोशनी जाने का खतरा।

बस्तीNov 13, 2017 / 10:40 pm

रफतउद्दीन फरीद

Alleged BJP leader Assault Toll Employee
1/6
बस्ती. यूपी के बस्ती जिले में देखने को मिली, जहां सत्ता के नशे मे चूर कुछ लोग बिना टोल टेक्स चुकाए वहां से निकलने का प्रयास कर रहे थे। रोकने पर उन्होंने वहां गुंडई दिखायी और टोलकर्मी को पीट दिया। स्लाइड में देखें मारपीट की फोटो
Alleged BJP leader Assault Toll Employee
2/6
बिना टोल टैक्स दिये भाग रहे थे तो टोलकर्मी ने गेट बंद कर दिया।
Alleged BJP leader Assault Toll Employee
3/6
गेट भागती हुई कार पर गिरा उसके बाद उसमें बैेठे युवक तमतमा उठे।
Alleged BJP leader Assault Toll Employee
4/6
गाड़ी से उतरकर आए और टोल केबिन के बाहर से ही तू-तू मैं-मैं करने लगे।
Alleged BJP leader Assault Toll Employee
5/6
टोलकर्मी के टोल टैक्स मांगने पर उसकी आंख पर ही मार दिया, जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया, कहा गया है कि उसकी आंख की रोशनी भी जा सकती है।
Alleged BJP leader Assault Toll Employee
6/6
सीसीटीवी में युवक गले में भाजपा का गमछा लपेेेेटे हुए दिख रहा है। उन लोगों ने सत्ता की धौंस भी दिखायी।

Hindi News / Photo Gallery / Basti / कथित भाजपाइयों की गुंडई, टोल टैक्स मांगने पर टोल कर्मी को पीटा, जा सकती है आंख की रोशनी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.