गौरतलब है कि पालिका क्षेत्र के विस्तार को लेकर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव ने प्रस्ताव बनाया था। लेकिर जब तक इस प्रस्ताव अमल में लाया जाता उससे पहले ही उनका कार्यकाल समाप्त हो गया। इस बीच 2012 के चुनाव आ गए और चुनाव के बाद तो यह प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया।
अब एक बार फिर से नगर पालिका अध्यक्ष रूपम मिश्रा ने क्षेत्र के विस्तारीकरण को लेकर ने पहल करते हुए लंबित प्रस्ताव को शासन के संज्ञान में डाला था। जिसे शासन ने सप्ताह भर पहले अपनी सहमति दे दी है। नगर पालिका अध्यक्ष रूपम मिश्रा का कहना है कि नगरपालिका के विस्तारीकरण के लंबित प्रस्ताव पर शासन ने मंजूरी दे दी है।
उन्होंने कहा कि अब इन गांवों का सर्वे किया जाएगा। और सर्वे रिपोर्ट के आधार पर ही इनका विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन गांवों को नगर पालिका में शामिल करने के बाद यहां सड़क, पानी, स्ट्रीट लाइट व नाला, नाली की सुविधाएं पालिका मुहैया कराएगी।
इन गांव को किया गया है नगर पालिका क्षेत्र शामिल
खीरीघाट, संतपुर, हरदिया बुजुर्ग, मड़वानगर, गिदही खुर्द, परसा तकिया, जिगना, चैनपुर, महुडार, देईपार, दसिया, बरगदवा, बड़ार, ऊंचीभीटी, मूड़घाट, खोरहवा, लाकैहवा, बेलगड़ी, मिश्रौलिया, बड़ावन, देऊरी, हवेली खास, संसारपुर, डारीडीहा, जामडीह शुक्ल, गिदही खुर्द, परसा तकिया, बाईपोखर, जिगना समेत 59 गांव शामिल किए गए है।