जेसीबी से जमीन खोदकर निकाले गए अजगर
बस्ती के विकासखंड बनकटी के ठाकुरपार गांव में एक घर के अंदर जमीन में अजगर के बच्चों का जखीरा मिला। अजगर इतने ज्यादा थे कि उन्हें पकड़ने के लिए मकान मालिक को बुलडोजर बुलाना पड़ गया। जेसीबी से जमीन को खोदा गया तो एक के बाद एक अजगर निकलते चले गए। अजगरों की संख्या 26 पहुंच गई।मादा अजगर होने को डर
इस खबर के फैलने के बाद सनसनी फैल गई है। अजगर के बच्चे मिलने के बाद अब मादा अजगर के होने का लोगों को भय सता रहा है। दहशत कुछ ऐसी है कि मकान मालिक अपने ही मकान में जाने से डर रहा है। वन विभाग की टीम अजगर के बच्चों को पकड़कर जंगल में छोड़ने के लिए साथ ले गई।यह भी पढ़ें: भाजपा की पिछड़ा वर्ग को साधने की कयावद तेज, ओबीसी नेताओं के साथ पार्टी बैठक जल्द