बस्तर

Bastar Olympics 2024: बस्तर ओलंपिक 2024 के लिए इस तारीख से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, यहां जानें पूरी डिटेल्स..

Bastar Olympics 2024: बस्तर ओलम्पिक 2024 के लिए 01 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक सम्बन्धित जनपद पंचायत कार्यालय तथा कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सहित कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, नगर पंचायत, नगर पालिक निगम और खेल विभाग में खिलाड़ियों का पंजीयन किया जाएगा।

बस्तरSep 26, 2024 / 12:46 pm

Laxmi Vishwakarma

Bastar Olympics 2024: राज्य शासन द्वारा बस्तर ओलंपिक 2024 जो छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 1 नवंबर से आयोजित किया जा रहा है। उसमें भाग लेने के लिए खिलाडिय़ों का पंजीयन अनिवार्य किया गया है। उक्त बस्तर ओलंपिक 2024 के लिए 1 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय तथा कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सहित कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, नगर पंचायत, नगर पालिक निगम और खेल विभाग में खिलाडिय़ों का पंजीयन किया जाएगा।

Bastar Olympics 2024: बगैर पंजीयन के खिलाड़ी स्पर्धा में शामिल नहीं हो सकेंगे

खिलाड़ियों का पंजीयन ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों से होगा। पंजीकृत खिलाड़ी अपने ब्लॉक में प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे तथा बगैर पंजीयन के खिलाड़ी स्पर्धा में शामिल नहीं हो सकेंगे। बस्तर ओलंपिक 2024 के अंतर्गत एथलेटिक्स, व्हालीबाल, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, हॉकी, तीरंदाजी, कराते, बैडमिंटन, वेटलिफ्टिंग एवं रस्साकशी विधा सम्मिलित हैं, जिसमें हॉकी और वेटलिफ्टिंग सीधे जिला स्तर पर होंगे।

सीनियर वर्ग में खिलाड़ी भाग ले सकेंगे

बस्तर ओलंपिक के अंतर्गत दो आयु वर्ग में प्रतियोगिता होगी, जिसके तहत 14 से 17 वर्ष जूनियर वर्ग एवं 17 वर्ष से अधिक कोई आयु सीमा नहीं सीनियर वर्ग में खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। विकासखंड स्तर से विजेता खिलाड़ी जिला स्तर पर और जिला स्तर के विजेता खिलाड़ी संभाग स्तर पर भाग ले सकेंगे।
यह भी पढ़ें

Bastar Olympics 2024: पूर्व नक्सली और पीड़ित लोगों के बीच खेला जाएगा अनोखा ओलंपिक, नक्सलगढ़ में होगा आयोजन

बस्तर ओलंपिक 2024 का विकास खंड स्तरीय प्रतियोगिता 1 नवंबर से

Bastar Olympics 2024: बस्तर ओलंपिक में नक्सल अभियान के अंतर्गत दिव्यांग हुए एवं आत्मसमर्पित नक्सली जो मुख्य धारा में जुड़ चुके हैं वे सीधे संभाग स्तर पर शामिल हो सकेंगे। जिला खेल अधिकारी जगदलपुर से मिली जानकारी के अनुसार बस्तर ओलंपिक 2024 का विकास खंड स्तरीय प्रतियोगिता 1 नवंबर से 10 नवंबर तक जिले के सभी विकासखंडों में आयोजित की जाएगी।
शासन के निर्देशानुसार विकासखंड स्तरीय आयोजन के लिए संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में समिति बनाई गई है, समिति के सदस्य सचिव संबंधित सीईओ जनपद पंचायत होंगे। वहीं जिला स्तरीय आयोजन 13 एवं 14 नवंबर को प्रस्तावित है, जो जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम और क्रीड़ा परिसर धरमपुरा में आयोजित की जाएगी।

Hindi News / Bastar / Bastar Olympics 2024: बस्तर ओलंपिक 2024 के लिए इस तारीख से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, यहां जानें पूरी डिटेल्स..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.