बस्तर

मजदूर दिवस के एक दिन पहले ही ठगे गए मजदूर, जानिए क्या है मामला

मजदूर दिवस से एक दिन पहले मजदूर ने थाने में दर्ज कराई शिकायत परपा पुलिस ने ठेकेदार सहित तीन आरोपियों को बताया दोषी
 
 

बस्तरMay 01, 2018 / 09:05 am

Badal Dewangan

जगदलपुर . मजदूर दिवस के एक दिन पूर्व ही मजदूरों से ठगी करने के मामला सामने आया है। मजदूरों की शिकायत पर पुलिस ने ठेकेदर सहित तीन लोगों के खिलाफ परपा थाने शिकायत दर्ज कराया है। जिस पर पुलिस ने तीनों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया है।
ठेकेदार प्रदीप सतनामी व झाड़ीराम ने उसे अधिक मजदूरी देने शर्त पर उसे काम पर रखा
मजदूर कार्तिक कुर्रे (44) निवासी बलौदा बाजार ने शिकायत करते हुए बताया है कि घासीराम बघेल निवासी बाली कोंटा, ठेकेदार प्रदीप सतनामी व झाड़ीराम ने उसे अधिक मजदूरी देने शर्त पर उसे काम पर रखा है।
तय मजदूरी देने की मांगा गया तो यह तीनों अपनी बात से मुकर गए
इन्होंने कार्तिक कुर्रे से अक्टूबर 2017 से 18 अप्रैल 2018 तक उससे अपना काम करवाया। लेकिन जब तय मजदूरी देने की मांगा गया तो यह तीनों अपनी बात से मुकर गए। परपा पुलिस ने मजदूर की शिकायत पर गौर करते हुए। जांच उपरांत दोषी पाए जाने पर तीनों के विरूद्ध धारा 370, 374 के तहत मामला दर्ज किया है।
ये भी पढ़े
जगदलपुर . लक्ष्मीनारायण मंदिर में तीन दिवसीय अखण्ड महामंत्र जाप का अयोजन किया जा रहा है। महामंत्र जाप रविवार से शुरू हो चुका है। पहले दिन मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा शहर के सभी मुख्य चौक-चौराहों से होते हुए वापस मंदिर पहुंची। दूसरे दिन सोमवार को मंदिर में महामंत्र जाप जारी रहा।
पाठ के लिए बनाए गए पंडाल के चारों ओर श्रद्धालु परिक्रमा करते नजर आए
पुजारी किशोर तिवारी ने बताया कि अखण्ड महामंत्र का जाप वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर करवाया जा रहा है। अखण्ड जाप में बस्तर की खुशहाली व शांति की दुआ भी मांगी जा रही है। सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। अखण्ड पाठ के लिए बनाए गए पंडाल के चारों ओर श्रद्धालु परिक्रमा करते नजर आए। तीन दिवसीय अखण्ड महामंत्र जाप के अंतिम दिन मंगलवार को भण्डारे का आयोजन किया गया है।

Hindi News / Bastar / मजदूर दिवस के एक दिन पहले ही ठगे गए मजदूर, जानिए क्या है मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.